return to news
  1. GST कम होने से AC की डिमांड में दिखेगी बंपर तेजी, कीमतें ₹2,500 तक गिरेंगी

बिजनेस न्यूज़

GST कम होने से AC की डिमांड में दिखेगी बंपर तेजी, कीमतें ₹2,500 तक गिरेंगी

Upstox

4 min read | अपडेटेड August 18, 2025, 15:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एयर कंडीशनर (एसी) पर GST को मौजूदा 28% से घटाकर 18% करने के सरकार के प्रस्ताव से उपकरण विनिर्माताओं को आगामी त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इससे अलग-अलग मॉडल के आधार परएसी की कीमतें 1,500 रुपये से 2,500 रुपये तक कम हो जाएंगी।

एसी

एसी की कीमतों में दिख सकती है 1,500 से 2,500 रुपये तक की कमी

एयर कंडीशनर (एसी) पर Goods and Services Tax (GST) यानी माल एंड सेवा कर को मौजूदा 28% से घटाकर 18% करने के सरकार के प्रस्ताव से उपकरण विनिर्माताओं को आगामी त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इससे अलग-अलग मॉडल के आधार पर एयर कंडीशनर (एसी) की कीमतें 1,500 रुपये से 2,500 रुपये तक कम हो जाएंगी। सरकार द्वारा हाल ही में इनकम टैक्स में कटौती और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में संशोधन के बाद कीमतों में यह कटौती होने जा रही है। अब इस कदम से न केवल एसी तक लोगों की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि ‘प्रीमियम एसी’ की मांग भी बढ़ेगी जहां लोग लागत लाभ के कारण ऊर्जा-कुशल मॉडल खरीदेंगे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इसके अलावा, इससे 32 इंच से अधिक के टीवी स्क्रीन पर जीएसटी स्लैब को मौजूदा 28% से घटाकर 18% करने में भी मदद मिलेगी। ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन ने इसे एक ‘शानदार कदम’ बताते हुए सरकार से इन बदलावों को शीघ्र लागू करने का आग्रह किया क्योंकि लोग रूम एयर कंडीशनर (आरएएसी) की खरीद से पहले अब इस फैसले के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। त्यागराजन ने कहा, ‘अब अगस्त में कोई भी आरएसी (रूम एसी) नहीं खरीदेगा, सितंबर या 1 अक्टूबर तक इंतजार करेगा। इस बीच क्या कर सकते हैं। डीलर नहीं खरीदेंगे और ग्राहक नहीं खरीदेंगे।’

ग्राहकों को मिलने वाले मूल्य लाभ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह लगभग 10% होगा, क्योंकि जीएसटी अंतिम मूल्य पर लगाया जाता है।’ पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि उद्योग को ऊर्जा कुशल उत्पादों पर करीब 12% जीएसटी की उम्मीद है और बाकी पर 18% जीएसटी लगेगा। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, ऐसी स्थिति में जब एसी और अन्य उपकरणों पर जीएसटी 28 से घटाकर 18% कर दिया जाता है, तो मार्केट में कीमतों में सीधे तौर पर 6 से 7% की कमी आएगी क्योंकि आमतौर पर जीएसटी आधार मूल्य पर लगाया जाता है। इसलिए यह अभूतपूर्व है।’ शर्मा ने कहा कि इससे मॉडल के आधार पर अंतिम उपभोक्ता के लिए एसी की कीमत में 1,500 से 2,500 रुपये तक की कमी आएगी।

एसी पर जीएसटी कम होने से क्या असर पड़ेगा?

गोदरेज अप्लायंसेज ने भी प्रस्तावित कटौती से उपभोग को बढ़ावा देने और उपकरणों की मांग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण मदद मिलने की उम्मीद जाहिर की। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के व्यापार प्रमुख कमल नंदी ने कहा, ‘भारत में एसी की पहुंच अब भी 9 से 10% के निचले स्तर पर है। इसलिए, एसी पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने से इसे आम लोगों के लिए इसे अधिक किफायती बनाने और कई भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिल सकती है।’ कई ग्लोबल ब्रांड का लाइसेंस रखने वाली टीवी विनिर्माण कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि इससे घरेलू बाजार में उपभोक्तावाद बढ़ेगा और त्योहारों में बिक्री बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘ब्रांड में सालाना आधार पर 20% की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। यह एसी और 32 इंच से बड़े स्मार्ट टीवी के लिए एक शानदार वापसी है, दोनों ही 28% कर के दायरे में थे।’

बेमौसम बारिश से गिरा लिस्टेड कंपनियों का रेवेन्यू

उन्होंने हालांकि साथ ही सुझाव दिया कि सरकार को 32 इंच के स्मार्ट टीवी को पांच प्रतिशत के दायरे में लाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, जो एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि इस सेगमेंट में 38% हिस्सा ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर से आता है। बेमौसम बारिश और मानसून के समय से पहले आने से अप्रैल-जून तिमाही में रूम-एयर कंडीशनिंग (आरएसी) कारोबार से जुड़ी लिस्टेड कंपनियों के रेवेन्यू को 34% तक प्रभावित किया है। वोल्टास, ब्लू स्टार और हैवेल्स जैसी लिस्टेड कंपनियों ने अप्रैल-जून तिमाही में आरएसी बिजनेस में अपने सेगमेंट रेवेन्यू में 13% से 34% तक की गिरावट दर्ज की है, जिससे उनके रेवेन्यू और मुनाफे पर अल्पकालिक दबाव बना है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख