return to news
  1. Trump vs Musk: डोनाल्ड ट्रंप से दूरी बढ़ते ही एलन मस्क की नेट वर्थ से एक झटके में गायब हुए $33.9 बिलियन

बिजनेस न्यूज़

Trump vs Musk: डोनाल्ड ट्रंप से दूरी बढ़ते ही एलन मस्क की नेट वर्थ से एक झटके में गायब हुए $33.9 बिलियन

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 06, 2025, 08:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स की लिस्ट में एलन मस्क टॉप पर तो बने हुए हैं, लेकिन 5 जून के मुकाबले 6 जून को उनकी नेट वर्थ में 33.9 बिलियन डॉलर (करीब 291 करोड़ रुपये) की गिरावट देखने को मिली। इस तरह से मस्क की नेट वर्थ 335 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ठनी (Photo Credit: Shutterstock)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बीच रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले तक दोनों की दोस्ती के कसीदे पढ़े जा रहे थे, लेकिन फिलहाल दोनों के बीच दूरियां जगजाहिर हो चुकी हैं। इसका असर मस्क की नेट वर्थ पर भी देखा जा सकता है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स की लिस्ट में मस्क टॉप पर तो बने हुए हैं, लेकिन 5 जून के मुकाबले 6 जून को उनकी नेट वर्थ में 33.9 बिलियन डॉलर (करीब 291 करोड़ रुपये) की गिरावट देखने को मिली। इस तरह से मस्क की नेट वर्थ 335 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। टेस्ला के शेयर करीब 14% तक गिर गए और 284.70 डॉलर प्रति शेयर पर ट्रेड हुए। ट्रंप ने अपने पूर्व समर्थक और सलाहकार एलन मस्क के रुख को लेकर गुरुवार को अपनी निराशा जाहिर की।

दोनों के बीच क्यों ठनी?

दिग्गज कंपनी टेस्ला और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के प्रमुख मस्क ने ट्रंप के हस्ताक्षर वाले एक विधेयक की आलोचना की है। जिससे ट्रंप निराश नजर आए। मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल' विधेयक की वजह से संघीय घाटा बढ़ने की आशंका जताई है। ट्रंप ने मस्क के इस आलोचनात्मक रुख पर कहा कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क को अब भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है।

मस्क की मनोस्थिति पर ट्रंप ने खड़े किए सवाल

उन्होंने मस्क को 'ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम' हो जाने का जिक्र भी किया। इस बयान के जरिये वह मस्क की मनोस्थिति पर सवाल उठा रहे थे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस स्थित अपने कार्यालय 'ओवल ऑफिस' में मीडिया की मौजूदगी में मस्क के साथ अपने मतभेद पर चर्चा की। इस घटनाक्रम से ट्रंप और मस्क के बीच संबंधों में खटास बढ़ने का अंदेशा है। कुछ दिन पहले तक ट्रंप के प्रबल समर्थक और उनके प्रशासन में सलाहकार रह चुके मस्क अब सार्वजनिक रूप से उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। मस्क को ट्रंप ने अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल में सरकारी खर्चों में कटौती के लिए गठित विभाग में नियुक्त किया था। लेकिन मस्क ने अपने कदमों को लेकर विवाद बढ़ने के बाद हाल ही में पद छोड़ दिया।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।