बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 13:01 IST
सारांश
यूरोपियन यूनियन की ओर से लगाए जाने वाले 10% वैल्यू ऐडेड टैक्स को अमेरिका टैरिफ मानता है। इसे व्यापार में असंतुलन पैदा करने वाला मानते हुए जवाब में दोगुना टैरिफ जड़ने की तैयारी है।
डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन से कार समेत दूसरे उत्पादों के आयात पर टैरिफ लगाने की बात कही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जल्द ही यूरोपियन यूनियन (European Union, EU) पर टैरिफ के ऐलान की बात कही है। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने कहा है कि EU के ऊपर गाड़ियों समेत दूसरे उत्पादों पर 25% टैरिफ का ऐलान किया जाएगा।
टैरिफ का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि EU का मामला कनाडा से अलग है। उन्होंने कहा कि EU अमेरिका की गाड़ियां, खेती से जुड़े उत्पाद नहीं लेता। उसे अमेरिका से भिड़ने के लिए ही बनाया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपियन यूनियन की ओर से लगाए जाने वाले 10% वैल्यू ऐडेड टैक्स को अमेरिका टैरिफ मानता है। इसे व्यापार में असंतुलन पैदा करने वाला मानते हुए जवाब में दोगुना टैरिफ जड़ने की तैयारी है।
ट्रंप के ऐलान पर यूरोपियन यूनियन का कहना है कि वह फ्री ट्रेड के सामने खड़े किए गए बैरियर के खिलाफ कड़ाई से जवाब देगा। खासकर तब जब टैरिफ का इस्तेमाल वैधानिक और समान नीतियों के उल्लंघन के लिए लगाए जाएंगे। EU के प्रवक्ता ने कहा है कि संघ यूरोप के व्यापारियों, कर्मचारियों और ग्राहकों के हितों की हमेशा रक्षा करेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड मार्केट EU अमेरिका के लिए वरदान है। सबसे बड़ा इंटिग्रेटेड मार्केट बनने से अमेरिकी निर्यातकों के लिए कीमतें कम हुई हैं और 27 देशों में एक समान नियमों से व्यापार में आसानी हुई है।
EU का कहना है कि नियमों का पालन किए जाने पर वह सहयोग जरूर करेगा लेकिन अपने बाजार और लोगों के हितों की भी रक्षा करेगा।
वहीं, कैबिनेट मीटिंग के दौरान जब से ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर लगाए जाने वाले टैरिफ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले 1 अप्रैल की तारीख की थी, जिसे उन्होंने 2 अप्रैल कर दिया है।
हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक वाइट हाउस के एक अधिकारी ने साफ किया है कि टैरिफ लागू होने की तारीफ 4 मार्च ही है लेकिन अभी कनाडा और मेक्सिको के देश की सीमा पर सिक्यॉरिटी के लिए उठाए गए कदमों को रिव्यू किया जाएगा।
दरअसल, दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद ट्रंप ने इन्हें लागू करने की तारीख को एक महीने आगे बढ़ाकर 4 मार्च किया था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख