बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 07:59 IST
सारांश
Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन बातचीत के बाद युद्धविराम के लिए सहमत हो गया है और अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करके उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी। दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली इंटेलिजेंस और सुरक्षा सहायता पर लगे विराम को खत्म कर दिया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन के साथ ओवल ऑफिस में पिछली मुलाकात और अब के बीच में काफी फर्क है। (तस्वीर: Shutterstock)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि यूक्रेन रूस के साथ जंग को विराम देने के लिए मान गया है। ट्रंप ने बताया है कि सऊदी अरब के जेद्दाह में हुई बातचीत के दौरान यूक्रेन ने युद्धविराम पर सहमति जताई है और उम्मीद है कि रूस भी मान जाएगा।
ट्रंप ने कहा कि इस भयंकर जंग में दोनों तरफ के सैनिकों की जान जा रही है, इसलिए सीजफायर बेहद जरूरी है। उन्होंने कि कहा कि यूक्रेन के साथ ओवल ऑफिस में हुई पिछली बातचीत और अब में काफी फर्क है और अब सीजफायर हो गया है।
राष्ट्रपति ने बताया, 'अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की जाएगी और उम्मीद है कि डील हो जाएगी। अगर रूस मान जाता है तो बहुत अच्छा होगा, नहीं तो लोग ऐसे ही मरते रहेंगे।'
बातचीत के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने शांति प्रक्रिया के दौरान सहायता की अहमियत पर भी चर्चा की। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की इच्छा जताई है और इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर रूस सहमत होता है तो युद्धविराम फौरन लागू हो जाएगा।
जेलेंस्की ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'हमारा रुख पहले दिन से साफ है- यूक्रेन इस जंग के पहले क्षण से ही शांति चाहता है और हम इसे हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि जंग वापस ना लौटे।'
इसके अलावा अमेरिका ने यह भी ऐलान किया है कि यूक्रेन के साथ शेयर की जा रही इंटेलिजेंस और सुरक्षा सहायता पर लगे विराम को भी खत्म कर दिया जाएगा। एक जॉइंट स्टेटमेंट में इसकी जनकारी दी गई। इसमें यह भी बताया गया कि रूस को यह कहा जाएगा कि शांति के लिए दोनों ओर से पहल होना जरूरी है।
यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने देश के लोगों की ओर से ट्रंप, अमेरिकी कांग्रेस और पूरे देश की ओर शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया है। वहीं, यूक्रेन ने शांति की प्रक्रिया में यूरोप के साथियों की भूमिका को भी अहम बताया है।
आखिरी बार जब ट्रंप और जेलेंस्की एक दूसरे से मिले थे तो बातचीत बेहद गर्म हो गई थी। यहां तक कि जेलेंस्की को वाइट हाउस से बाहर जाने के लिए कह दिया गया था। दोनों नेता रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर डील करने वाले थे लेकिन बहस के बाद यह भी नहीं हुआ।
हालांकि, हालिया बातचीत के बाद दोनों ने इस पर जल्द से जल्द समझौता करने पर सहमति जताई है। इसके जरिए यूक्रेन की इकॉनमी के विस्तार और सुरक्षा को सुनिश्चित करनी का लक्ष्य है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख