बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 08:59 IST
सारांश
US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको की सीमा से देश में आ रहे ड्रग्स पर नकेल कसने के लिए टैरिफ का ऐलान किया था। ट्रंप का दावा था कि ये ड्रग्स, खासकर फेंटनिल चीन से सप्लाई होते हैं। ट्रंप ने अपने पड़ोसी देशों पर 25% और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ जड़ा है। तीनों ही 4 मार्च से लागू हो रहे हैं जबकि अप्रैल से जवाबी टैरिफ लागू होने वाले हैं।
डॉनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा पर 25% और चीन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ का ऐलान किया था।
ट्रंप ने फरवरी में तीनों देशों पर टैरिफ जड़ने का ऐलान किया था। ट्रंप के मुतबिक कनाडा और मेक्सिको की सीमा से अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार चल रहा है जिसकी रोकथाम के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। बाद में कनाडा और मेक्सिको की ओर से सीमा सुरक्षा को लेकर वादे करने पर उनके ऊपर 25% टैरिफ के फैसले को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया था।
उनसे सोमवार को इस बारे में सवाल किया गया कि क्या अभी दोनों देशों से इसे लेकर कोई डील की जा सकती है तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और दोहराया कि टैरिफ मंगलवार से लागू हो रहे हैं। ट्रंप ने 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ जड़ने का ऐलान भी किया है।
फरवरी अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने कहा था कि मेक्सिको और कनाडा से अभी भी बड़े और अस्वीकार्य स्तर पर ड्रग्स आ रहे हैं। ट्रंप के मुताबिक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत इन ड्रग्स के कारण हुई है।
उन्होंने दावा किया था कि इनमें से ज्यादातर, जो फेंटनिल प्रकार के हैं, वे चीन से सप्लाई हो रहे हैं। अपने हालिया फैसले में ट्रंप ने चीन के ऊपर लगने वाली 10% ड्यूटी के ऊपर अतिरिक्त 10% ड्यूटी जड़ दी है। राष्ट्रपति का आरोप है कि चीन ने अवैध ड्रग्स के कारोबार को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं।
ट्रंप ने ड्रग्स और इमिग्रेंट्स के अमेरिकी सीमा में दाखिल होने को लेकर यह कड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। हालांकि, इसके अलावा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य साध रहे हैं।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट पर अमेरिकी किसानों के लिए मेसेज लिखा है कि वे देश के अंदर कृषि उत्पाद बेचने के लिए तैयार रहें क्योंकि एक्सटर्नल प्रॉडक्ट्स पर 2 अप्रैल से टैरिफ लागू होने वाले हैं।
कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है। उनका दावा है कि इनकी वजह से अमेरिकी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
असोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूड का कहना है कि टैरिफ के चलते अमेरिकी लोगों को राशन से लेकर गैस तक के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होंगी और उनकी नौकरियां भी जा सकती हैं।
ट्रूडो ने कहा है कि अगले 21 दिन में अमेरिकी उत्पादों पर भी 25% टैरिफ लगाया जाएगा। मंगलवार से ही करीब 20 अरब कनेडियन डॉलर के उत्पादों पर टैक्स की शक्ल में टैरिफ लगने लगेगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख