return to news
  1. भारत के साथ टैरिफ डील को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिए नए अपडेट्स, मेरे पास 150 देश हैं जो...

बिजनेस न्यूज़

भारत के साथ टैरिफ डील को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिए नए अपडेट्स, मेरे पास 150 देश हैं जो...

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 17, 2025, 14:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि भारत के साथ ट्रेड करना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि भारत काफी ज्यादा टैरिफ लगाता है। ट्रंप ने फिर दावा किया है कि भारत जीरो टैरिफ करने को राजी हो रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप

भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर क्या कुछ बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100% टैरिफ कम करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौता होने वाला है। हालांकि, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार यह दावा किया है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर सभी टैरिफ कम करने की पेशकश कर रहा है। इसे देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को नई दिल्ली में कहा कि कोई भी व्यापार समझौता पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए।

ट्रंप ने एक बार फिर भारत को दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक बताया। उन्होंने कहा, ‘वे ट्रेड करना लगभग असंभव बना देते हैं। क्या आप जानते हैं कि वे अमेरिका के लिए अपने टैरिफ में 100% कटौती करने को तैयार हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि भारत के साथ समझौता कब तक होगा, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘जल्द ही होगा। मुझे कोई जल्दी नहीं है। देखिए, हर कोई हमारे साथ डील करना चाहता है।’

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण कोरिया सौदा करना चाहता है, लेकिन मैं हर किसी के साथ सौदा नहीं करने जा रहा हूं। मैं बस सीमा तय करने जा रहा हूं। मैं सबसे डील नहीं कर सकता, क्योंकि आप इतने लोगों से नहीं मिल सकते। मेरे पास 150 देश हैं, जो डील करना चाहते हैं।’ भारत और अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

जयशंकर ने गुरुवार को कहा, ‘ये कॉम्प्लिकेटेड बातचीत हैं। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता। कोई भी व्यापार समझौता परस्पर लाभकारी होना चाहिए।’ वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए वार्ता की प्रगति का आकलन करने के लिए इस समय वॉशिंगटन में हैं। उम्मीद है कि वह अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जैमीसन ग्रीर के साथ बातचीत करेंगे।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।