return to news
  1. डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों के लिए बंद किए अमेरिका के दरवाजे; ईरान, सूडान, यमन.... और कौन?

बिजनेस न्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों के लिए बंद किए अमेरिका के दरवाजे; ईरान, सूडान, यमन.... और कौन?

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 05, 2025, 08:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump Travel Ban: अपने पहले कार्यकाल के सबसे विवादित फैसलों में से एक को दोहराते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों से आने वाले लोगों पर बैन लगा दिया है। ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए यह फैसला किया है। इनके अलावा 7 और देशों से ट्रैवल पर नियम और कड़े भी कर दिए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि ऐसे देशों से ओपन माइग्रेशन की इजाजत नहीं दी जा सकती जिन्हें लेकर बैकग्राउंड चेक करना मुश्किल है।

डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि ऐसे देशों से ओपन माइग्रेशन की इजाजत नहीं दी जा सकती जिन्हें लेकर बैकग्राउंड चेक करना मुश्किल है।

Donald Trump Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक दर्जन देशों के लोगों के लिए अमेरिका के दरवाजे बंद कर दिए हैं। ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन देशों से ट्रैवल पर बैन लगा दिया है। उन्होंने बुधवार को एक ऑर्डर पर साइन करते हुए अपने पहले कार्यकाल की तरह इस नीति पर मुहर लगाई है। यह सोमवार से लागू होगी।

ट्रंप ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अमेरिका और इसके लोगों की राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए उन्हें ऐक्शन लेना होगा। उनका कहना है कि कोलोराडो में हुए एक हमले का आरोपी शख्स देश में अवैध रूप से दाखिल हुआ है। इस घटना को देखते हुए ट्रैवल बैन का फैसला किया गया है।

जिन 12 देशों से अमेरिका में एंट्री पर रोक लगाई गई है उनमें अफगानिस्तान, बर्मा, चैड, रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो, इक्विटोरियल गिनी, एरिट्रिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं। इनके अलावा 7 देशों पर ट्रैवल से जुड़े नियमों को कड़ा कर दिया गया है जिनमें बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सियेरा लिओन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेत्जुएला हैं।

वाइट हाउस की ओर से X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में ट्रंप के हवाले से कहा गया कि ऐसे देशों से ओपन माइग्रेशन को इजाजत नहीं दी जा सकती जहां अमेरिका वेट और स्क्रीन नहीं कर सकता। इसलिए इस बैन का फैसला किया गया है।

ट्रंप ने कहा कि कोलोराडो में हुआ हमला ऐसे विदेशियों से होने वाले खतरे को हाइटलाइट करता है जो अवैध रूप से देश में दाखिल हुए हैं। इसके पहले 20 जनवरी को ट्रंप ने ये पता लगाने का आदेश दिया था कि क्या कुछ देशों से एंट्री से देश की राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा है।

पहले कार्यकाल में बैन पर हुआ था बवाल

इसी तरह का फैसला ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के दौरान कर चुके हैं। तब उन्होंने एग्जिक्युटिव ऑर्डर जारी करते हुए 7 मुस्लिम बहुल देशों से अमेरिका आने पर पाबंदी लगा दी थी। इनमें इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन शामिल थे।

उस दौरान यूरोप में हो रहे हमलों को देखते हुए ट्रंप ने यह फैसला किया था। इस फैसले पर काफी बवाल हुआ था और आखिर में देश के सुप्रीम कोर्ट ने इसके एक वर्जन को 2018 में वैध करार दिया था।

इस ट्रैवल बैन के बाद इन देशों से आने वाले लोगों को या तो फ्लाइट बोर्ड ही नहीं करने दिया गया या अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर आते ही रोक दिया गया। इनमें छात्रों से लेकर फैकल्टी, व्यापारी, पर्यटक और यहां तक कि अपने परिवार से मिलने आए लोग भी शामिल थे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।