बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 10:13 IST
सारांश
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत अमेरिका पर 100% टैरिफ लगाता है जो ठीक नहीं है। 2 अप्रैल से भारत समेत दूसरे देशों पर बराबर जवाबी टैरिफ लगाए जाएंगे। इसके पहले ट्रंप ने 4 मार्च से कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लागू किए हैं। तीनों देशों पर अमेरिकी सीमा में ड्रग्स और अवैध इमिग्रेंट्स के एक्सचेंज को लेकर ऐक्शन लिया गया है।
कनाडा, चीन, मेक्सिको पर पहले ही लागू हो चुके हैं टैरिफ।
**Donal Trump Tariff:**अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दूसरी पारी में एक के बाद एक देशों पर टैरिफ जड़ते जा रहे हैं। मंगलवार, 4 मार्च को कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ के ऐलान के बाद अब ट्रंप ने भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 2 अप्रैल से भारत पर भी जवाबी टैरिफ लगेगा।
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसे कई देश हैं जो दशकों से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगा रहे हैं। ब्राजील, भारत जैसे देश अमेरिका पर कहीं ज्यादा टैरिफ लगा रहे हैं जो ठीक नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत 100% टैरिफ लगाता है और 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लागू कर दिए जाएंगे। जो अमेरिका पर जितना शुल्क लगाएगा, उसके ऊपर उतना ही शुल्क लगाया जाएगा।
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘दूसरे देश हमारे खिलाफ दशकों से टैरिफ का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब हमारी बारी है कि हम इसे इन देशों पर लागू करें। औसतन यूरोपिय यूनियन, चीन, ब्राजील, भारत और कई देश जितना हम उनके ऊपर शुल्क लगाते हैं, उससे कहीं ज्यादा हमारे ऊपर लगा रहे हैं जो बहुत गलत है।'
ट्रंप ने भारत पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'भारत हमारे ऊपर 100% टैरिफ लगाता है, यह सिस्टम अमेरिका के लिए सही नहीं है। 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लागू होंगे। जो टैरिफ दूसरे देश हमारे ऊपर लगाएंगे, हम उनके ऊपर लगाएंगे। जितना टैक्स हमारे ऊपर लगाएंगे, हम उनके ऊपर लगाएंगे। अगर वे नॉन-मॉनिटरी टैरिफ लगाकर हमें अपने मार्केट से बाहर रखेंगे, तो हम भी नॉन-मॉनिटरी बैरियर लगाकर उन्हें अपने बाजार से बाहर रखेंगे।'
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के ठीक पहले ट्रंप ने टैरिफ लगाने के संकेत दिए थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि भारत को जवाबी टैरिफ के घेरे से बाहर नहीं रखा जाएगा और इस पर उनसे कोई बहस नहीं कर सकता।
ट्रंप ने कहा, 'चीन के हमारे उत्पादों पर औसत टैरिफ दोगुने हैं, दक्षिण कोरिया के चौगुने हैं। और हमने दक्षिण कोरिया को सेना और कई तरीके से मदद दी है लेकिन ऐसा ही होता है। दोस्त, दुश्मन सब यही कर रहे हैं। यह अमेरिका के लिए अच्छा नहीं है, कभी नहीं था।'
उन्होंने सभी देशों को लेकर कहा कि वे अमेरिका को उनके बाजार में आने नहीं देते। उन्होंने कहा कि नौकरियां ऐसे पैदा की जाएंगी जैसे कभी नहीं हुआ।
ट्रंप ने इसके पहले अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट पर अमेरिकी किसानों के लिए मेसेज लिखा था कि वे देश के अंदर कृषि उत्पाद बेचने के लिए तैयार रहें क्योंकि एक्सटर्नल प्रॉडक्ट्स पर 2 अप्रैल से टैरिफ लागू होने वाले हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख