return to news
  1. Bank Holidays Dec 2025: बैंक जाने से पहले सावधान! दिसंबर में 19 दिन नहीं होगा कामकाज, देखें पूरी लिस्ट

बिजनेस न्यूज़

Bank Holidays Dec 2025: बैंक जाने से पहले सावधान! दिसंबर में 19 दिन नहीं होगा कामकाज, देखें पूरी लिस्ट

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 28, 2025, 08:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bank Holidays Dec 2025: दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और इस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक दिसंबर में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें क्रिसमस जैसे त्योहार और शनिवार-रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें ताकि परेशानी न हो।

 december-bank-holiday-2025-alert

दिसंबर महीने में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं।

Bank Holidays Dec 2025: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर बस शुरू होने ही वाला है। साल के अंत में लोग घूमने-फिरने और त्योहारों का जश्न मनाने की योजना बनाते हैं, लेकिन अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने दिसंबर महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, दिसंबर में अलग-अलग राज्यों में कुल मिलाकर 19 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप बिना लिस्ट देखे बैंक गए तो आपको बैरंग लौटना पड़ सकता है और आपका समय भी बर्बाद होगा। इसलिए घर से निकलने से पहले छुट्टियों की तारीख जान लेना समझदारी होगी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

समझिए छुट्टियों की वजह और नियम

दिसंबर महीने में छुट्टियों की संख्या काफी ज्यादा है। इसकी मुख्य वजह कई तरह के त्योहार और साप्ताहिक अवकाश हैं। महीने में चार रविवार होते हैं जब बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में अवकाश रहता है। दिसंबर में क्रिसमस जैसा बड़ा त्योहार आता है, जिस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा कई राज्यों में स्थानीय त्योहार और जयंतियां भी हैं, जिनके कारण वहां के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटता है, जिसमें परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत छुट्टी, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट छुट्टी और बैंकों के खाते बंद करने की छुट्टी शामिल है।

हर राज्य में अलग होगी स्थिति

यहां यह समझना जरूरी है कि 19 दिन की ये छुट्टियां पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होंगी। कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं, जैसे क्रिसमस या रविवार, जो हर जगह मान्य होती हैं। लेकिन कई छुट्टियां क्षेत्र विशेष के आधार पर होती हैं। उदाहरण के लिए, अगर किसी राज्य में कोई स्थानीय पर्व है, तो वहां बैंक बंद रहेंगे, लेकिन दूसरे राज्य में बैंक खुले रह सकते हैं। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में क्रिसमस के आसपास लंबी छुट्टियां होती हैं, जबकि अन्य राज्यों में यह कम हो सकती हैं। इसलिए ग्राहकों को अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट पर खास ध्यान देना चाहिए।

दिसंबर 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (तारीख और राज्य के अनुसार):
1 दिसंबर (सोमवार): अरुणाचल प्रदेश में 'इंडिजिनस फेथ डे' के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
3 दिसंबर (बुधवार): गोवा में 'सेंट फ्रांसिस जेवियर फीस्ट' के कारण छुट्टी रहेगी।
5 दिसंबर (शुक्रवार): जम्मू और कश्मीर में शेख अब्दुल्ला की जयंती पर अवकाश रहेगा।
7 दिसंबर (रविवार): पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश।
12 दिसंबर (शुक्रवार): मेघालय में 'पा तोगन नेंगमिंजा संगमा' दिवस पर बैंक बंद रहेंगे।
13 दिसंबर (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
14 दिसंबर (रविवार): पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश।
18 दिसंबर (गुरुवार): छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जयंती और मेघालय में यू सोसो थम की पुण्यतिथि पर छुट्टी रहेगी।
19 दिसंबर (शुक्रवार): गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
20 दिसंबर (शनिवार): सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार के कारण छुट्टी रहेगी।
21 दिसंबर (रविवार): पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश।
22 दिसंबर (सोमवार): सिक्किम में लोसूंग त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस से एक दिन पहले मेघालय और मिजोरम में छुट्टी रहेगी।
25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर (शुक्रवार): मिजोरम, तेलंगाना और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन और हरियाणा में शहीद उधम सिंह जयंती पर छुट्टी रहेगी।
27 दिसंबर (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे (पंजाब और हरियाणा में गुरु गोविंद सिंह जयंती भी)।
28 दिसंबर (रविवार): पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश।
30 दिसंबर (मंगलवार): मेघालय में यू कियांग नांगबाह और सिक्किम में तामू लोसर के कारण छुट्टी रहेगी।
31 दिसंबर (बुधवार): साल के आखिरी दिन मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव के कारण बैंक बंद रहेंगे।

डिजिटल बैंकिंग का लें सहारा

भले ही बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। आज के डिजिटल दौर में ज्यादातर काम घर बैठे हो जाते हैं। बैंक बंद होने के बावजूद इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसी सेवाएं सुचारू रूप से काम करती रहेंगी। आप पैसे ट्रांसफर करने, बिल भरने या रिचार्ज करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। एटीएम सेवाएं भी जारी रहेंगी, जिससे कैश निकालने में दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, अगर आपको चेक क्लियर करवाना है या ड्राफ्ट बनवाना है, तो इसके लिए आपको बैंक खुलने का इंतजार करना होगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख