return to news
  1. Iran-Israel युद्धविराम की खबरों के बीच कच्चे तेल के दाम हुए धड़ाम, एशियाई शेयर बाजारों में लौटी रौनक

बिजनेस न्यूज़

Iran-Israel युद्धविराम की खबरों के बीच कच्चे तेल के दाम हुए धड़ाम, एशियाई शेयर बाजारों में लौटी रौनक

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 24, 2025, 07:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Iran-Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम की खबरों के बीच कच्चे तेल के दाम गिर गए हैं, वहीं एशियाई शेयर मार्केट में फिर से रौनक लौटती हुई नजर आ रही है। भारतीय शेयर मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

ईरान-इजरायल

ईरान-इजरायल के बीच युद्धविराम की आई खबर

Iran Israel conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ के जरिए कहा कि ईरान और इजरायल दोनों सीजफायर के लिए समहत हो गए हैं, ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्धविराम देखने को मिलेगा, इस ऐलान के बाद मंगलवार सुबह यानी कि आज एशिया में तेल की कीमतों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है और साथ एशियाई शेयर मार्केट में तेजी भी देखने को मिली। ऐसा माना जा रहा है कि इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिलेगा। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन इस खबर के बाद उसमें गिरावट देखी जा सकती है।

कच्चे तेल के दाम गिरे

बिजनेस इंसाइडर की खबर के मुताबिक, बेंचमार्क यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ऑयल फ्यूचर्स सोमवार को 8:48 बजे ET यानी कि भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 6:18 AM पर 3.6% कम होकर 66.04 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि इंटरनेशनल ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स 3.6% कम होकर 68.93 डॉलर प्रति बैरल पर था। सोमवार को दोनों ग्रेड के लिए 7.2% की गिरावट के साथ गिरावट जारी रही। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनने के बाद से 12 जून से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी।

एशियाई शेयर मार्केट फिर से चहके

रविवार को अमेरिकी सेना द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले के बाद सोमवार को कतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान द्वारा जवाबी हमले के बाद तेल की कीमतें पहले से ही कम हो रही थीं। भले ही ईरान ने अमेरिकी सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया हो, लेकिन बाजारों को राहत है कि ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य को निशाना नहीं बनाया, जो ग्लोबल ऑयल और गैस ट्रेड के लिए एक प्रमुख शिपिंग रूट है, रिसर्च एंड इंटेलिजेंस फर्म रिस्टैड एनर्जी के विश्लेषकों ने यह बात कही है। रिस्टैड एनर्जी विश्लेषकों ने लिखा कि कतर में अमेरिका के एयरबेस पर तेहरान के हमलों ने क्षेत्र में अमेरिकी बुनियादी ढांचे को कम से कम नुकसान पहुंचाकर ईरान की संभावित इच्छा का संकेत दिया। कतर ने कहा कि ईरानी मिसाइलों को रोक दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सबकी नजर टिकी होर्मुज जलडमरूमध्य पर

एनर्जी मार्केट अब होर्मुज जलडमरूमध्य में होने वाले घटनाक्रमों पर केंद्रित हैं, जहां से समुद्री तेल का एक चौथाई और ग्लोबल लिक्विफाइड नैचुरल गैस ट्रेड का पांचवां हिस्सा गुजरता है। अगर होर्मुज प्रभावित होता है और बंद हो जाता है, तो मार्केट में फिर से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रायस्टैड एनर्जी में आयल मार्केट एनालिसिस के वाइस प्रेसिडेंट जानिव शाह ने कहा, ‘जलमार्ग ग्लोबल मार्केट के लिए महत्वपूर्ण मात्रा को संभालता है और इसके महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है।’ मिडिल ईस्ट में चल रहे घटनाक्रम, साथ ही मार्केट में उतार-चढ़ाव, मौजूदा परिदृश्य की अस्थिर प्रकृति को उजागर करते हैं। जैसा कि ड्यूश बैंक के विश्लेषकों ने सोमवार को एक नोट में लिखा था, ‘मिडिल ईस्ट में स्थिति जीवंत है और चीजें जल्दी बदल सकती हैं।’

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख