बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 01, 2025, 16:04 IST
सारांश
Bank Holiday List 2025: भारती रिजर्व बैंक ने जनवरी, 2025 में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। इन दिनों में ऑनलाइन सेवाएं और एटीएम सर्विस जारी रहेंगी।
इस महीने दो शनिवार और चार रविवार रहेगी छुट्टी
भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी, 2025 में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। देश के अलग-अलग राज्यों में इस महीने कई छुट्टियां होने वाली हैं। छुट्टी के दिनों में बैंक भले ही बंद रहें, एटीएम, वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सुविधाएं जारी रहती हैं।
इनके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को (11 जनवरी और 25 जनवरी) और चारों रविवार को (5 जनवरी, 12 जनवरी, 19 जनवरी और 26 जनवरी) को भी बैंक बंद रहेंगे।
शेयर बाजार की बात करें तो साल 2025 में पहली छुट्टी सीधे फरवरी में 26 तारीख को महाशिवरात्रि की होगी। यूं तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर भी बाजार बंद रहता है लेकिन इस साल यह रविवार को पड़ने की वजह से अलग से इसकी छुट्टी नहीं मिलेगी। 2025 में सबसे ज्यादा छुट्टियां अप्रैल और अक्टूबर में पड़ रही हैं।
यूं तो साल 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट शनिवार 1 फरवरी को पेश होगा, इस दिन शेयर बाजार खुला रहेगा। शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज बंद होते हैं लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने बताया है कि निवेशकों की बजट पर प्रतिक्रिया को रियल टाइम में समझने के लिए इस दिन ट्रेडिंग की जाएगी।
साल 2024 में कैपिटल मार्केट में अभी तक 91 मेनबोर्ड IPO लॉन्च हो चुके हैं। इनमें पब्लिक इन्वेस्टर्स से ₹1.59 लाख करोड़ कैपिटल भी जुटा लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में कम से कम 89 कंपनियां IPO लॉन्च करेंगी। इनसे करीब $1.5 ट्रिलियन कैपिटल आने की उम्मीद है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख