return to news
  1. अप्रैल में घटी कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री, तिपहिया वाहनों ने बना डाला रिकॉर्ड, FADA ने जारी किए आंकड़े

बिजनेस न्यूज़

अप्रैल में घटी कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री, तिपहिया वाहनों ने बना डाला रिकॉर्ड, FADA ने जारी किए आंकड़े

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 05, 2025, 13:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

FADA के मुताबिक अप्रैल में गाड़ियों की कुल रिटेल सेल्स 2.95% बढ़ी, जिसके चलते इस दौरान कुल 22,87,952 यूनिट बिकीं। FADA ने कहा कि चैत्र नवरात्रि, अक्षय तृतीया, बंगाली न्यू ईयर, बैसाखी और विशु के आसपास कस्टमर्स द्वारा खरीदारी पूरी करने से अप्रैल का अंत पॉजिटिव रुख के साथ हुआ।

ऑटो रिक्शा

अप्रैल में जमकर बिकीं तिपहिया गाड़ियां, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री घटी

पिछले महीने लोगों ने जमकर गाड़ियां खरीदीं। वाहन डीलरों के महासंघ यानी कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) के मुताबिक अप्रैल में गाड़ियों की कुल रिटेल सेल्स 2.95% बढ़ी, जिसके चलते इस दौरान कुल 22,87,952 यूनिट बिकीं। FADA ने कहा कि चैत्र नवरात्रि, अक्षय तृतीया, बंगाली न्यू ईयर, बैसाखी और विशु के आसपास कस्टमर्स द्वारा खरीदारी पूरी करने से अप्रैल का अंत पॉजिटिव रुख के साथ हुआ। अप्रैल, 2024 में वाहनों की कुल रिटेल सेल्स 22,22,463 यूनिट रही थी। FADA ने कहा कि कमर्शियल गाडियों (सीवी) को छोड़कर सभी कैटेगरी में अप्रैल में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

अप्रैल 2025 में दोपहिया, तिपहिया, पैसेंजर गाड़ी और ट्रैक्टर सेल्स में क्रम से 2.25%, 24.5%, 1.5% और 7.5% की बढ़ोतरी हुई। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 1% घट गई। अप्रैल में दोपहिया गाड़ियों की रिटेल सेल्स 16,86,774 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 16,49,591 यूनिट रही थी। इस तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री में 2.25% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं अप्रैल के महीने में पैसेंजर गाड़ियों की रिटेल सेल्स 3,49,939 यूनिट रही, जबकि अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 3,44,594 यूनिट रहा था। इस तरह पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 1.55% बढ़ी।

तिपहिया गाड़ियों की सेल्स में बंपर वृद्धि

FADA के अध्यक्ष सी एस विग्नेश्वर ने कहा, ‘टैरिफ वॉर थमने के साथ शेयर मार्केट में सुधार हुआ है। ऐसे में निवेशकों की चिंता कम हुई है। इस तरह कस्टमर्स ने चैत्र नवरात्रि, अक्षय तृतीया, बंगाली न्यू ईयर, बैसाखी और विशु का लाभ उठाकर खरीदारी पूरी की, जिससे अप्रैल का आंकड़ा सकारात्मक रहा।’ पिछले महीने कमर्शियल गाड़ियों की रिटेल सेल्स 1.05% घटकर 90,558 यूनिट रह गई, जबकि अप्रैल, 2024 में यह 91,516 यूनिट रही थी। दूसरी ओर, ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री 7.56% बढ़कर 60,915 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 56,635 यूनिट थी। FADA ने कहा कि अप्रैल में तिपहिया खंड में जोरदार तेजी देखने को मिली। माह के दौरान तिपहिया की खुदरा बिक्री 24.51% बढ़कर 99,766 यूनिट हो गई। अप्रैल, 2024 में 80,127 तिपहिया बिके थे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।