बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 05:50 IST
सारांश
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कमी देखने को मिली है, हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने मंगलवार यानी कि 1 अप्रैल से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की है। इससे रेस्तरां और होटल समेंत कमर्शियल बिजनेस को राहत मिलेगी। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है, लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। संशोधन के बाद, दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी का संशोधित रिटेल प्राइस 1,762 रुपये हो गया है। यह राहत की बात है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मार्च को प्रमुख शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
आज की बात करें तो दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,803 रुपये से घटकर 1,762 रुपये हो गई है। कोलकाता में कीमत 1,913 रुपये से घटकर 1,872 रुपये हो गई है। मुंबई में यह 1,714.50 रुपये और चेन्नई में 1,924.50 रुपये है। यह ध्यान देने वाली बात है कि प्रमुख शहरों में कीमतों में अंतर लोकल टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन लागतों के कारण है।
पिछले छह सालों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तीन बार बढ़े हैं और इतनी ही बार कम भी हुए हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने से होटल और रेस्तरां बिजनेस पर इसका असर देखने को मिलता है।
14 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1 अगस्त वाले रेट से ही मिल रहा है। 1 अप्रैल 2025 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये ही है। वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का बिक रहा है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख