return to news
  1. Coca-Cola बेचेगी बॉटलिंग आर्म का 40% हिस्सा, Jubilant Bhartia Group के साथ डील

बिजनेस न्यूज़

Coca-Cola बेचेगी बॉटलिंग आर्म का 40% हिस्सा, Jubilant Bhartia Group के साथ डील

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 11, 2024, 17:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Coca-Cola India ब्रांडिंग और दूसरे बिजनेस संभालती है। इसकी आमदनी पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹4,713.38 रुपये रही थी। इस दौरान इसका मुनाफा भी 41.82 प्रतिशत घटकर ₹420.29 करोड़ रुपये रहा था।

भारत कोका-कोला का 5वां सबसे बड़ा बाजार

भारत कोका-कोला का 5वां सबसे बड़ा बाजार

कोल्ड-ड्रिंक कंपनी Coca-Cola ने भारत में अपने बॉटलिंग बिजनेस Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt Ltd (HCCBL) में 40% हिस्सेदारी जुबिलेंट भरतिया (Jubilant Bhartia) समूह को बेच दी है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये डील करीब ₹10,000 की हुई है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में स्टेक बेचने की बात जरूर कही गई है। Jubilant Bhartia ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करता है। अरबों डॉलर वाले इस समूह का विस्तार दुनिया के कई देशों में हुआ है। वहीं HCCBL भारत में कोका-कोला की सबसे बड़ी बॉटलिंग यूनिट है।

ऐसेट्स को कम कर रही है कंपनी

डील को लेकर जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक यह एक मील का पत्थर है क्योंकि इस निवेश से कंपनी दुनिया को नया रूप देने और बदलाव लाने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ा रही है। कंपनी का हेडक्वॉर्टर अमेरिका के अटलांटा में है और यह अपने ऐसेट्स को कम करने की स्ट्रैटेजी के तहत विश्वस्तर पर बॉटलिंग ऑपरेशन्स की बिक्री कर रही है।

भारत में मजबूत पकड़

भारत वैश्विक स्तर पर कोका-कोला का 5वां सबसे बड़ा बाजार है। भारत में कंपनी ने प्रमुख बाजारों - राजस्थान, बिहार, पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में अपने बॉटलिंग ऑपरेशन्स की फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा बॉटलिंग कंपनियों को दे दी है। ये Coca-Cola India और बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए काम करती है।

Coca-Cola India ब्रांडिंग और दूसरे बिजनेस संभालती है। इसकी आमदनी पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹4,713.38 रुपये रही थी। इस दौरान इसका मुनाफा भी 41.82 प्रतिशत घटकर ₹420.29 करोड़ रुपये रहा था।

फायदा बना रहा है ग्रुप

पिछले वित्तीय वर्ष में HCCBL की आमदनी 10.10% बढ़कर ₹14,021.54 करोड़ हो गई और शुद्ध लाभ 3X होकर ₹2,808.31 करोड़ रहा। HCCBL 7 कैटिगिरीज में में 60 अलग- अलग प्रॉडक्ट्स को बनाती और बेचती है।

Coca-Cola ग्रुप के उत्पादों में Coca-Cola, ThumbsUp, Sprite, Minute Maid, Maza, Kinley, Limca, Fanta जैसे प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। वहीं, जुबिलेंट भरतिया समूह के नेटवर्क में 6 बाजारों- भारत, तुर्किये, बांग्लादेश, श्रीलंका, अजरबैजान और जॉर्जिया में 3,130 स्टोर शामिल हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख