return to news
  1. Blue Star अपने AC की कीमतों में 4-5% की कर सकती है बढ़ोतरी, कंपनी के MD ने बताया आगे का प्लान

बिजनेस न्यूज़

Blue Star अपने AC की कीमतों में 4-5% की कर सकती है बढ़ोतरी, कंपनी के MD ने बताया आगे का प्लान

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 11:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Blue Star के MD ने कहा कि इंडस्ट्री को कम्प्रेसर की सप्लाई में कमी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, 2028 तक देश PLI स्कीम के कारण इसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लू स्टार श्री सिटी प्लांट में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रही है।

Blue Star ने बढ़ती इनपुट लागत से निपटने के लिए फरवरी में अपने एसी की कीमतों में 3-4% की बढ़ोतरी की थी।

Blue Star ने बढ़ती इनपुट लागत से निपटने के लिए फरवरी में अपने एसी की कीमतों में 3-4% की बढ़ोतरी की थी।

एयर कंडीशनर (AC) बेचने वाली कंपनी ब्लू स्टार (Blue Star) कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी अप्रैल में अपने AC की कीमतों में 4-5% की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बी त्यागराजन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत से निपटने के लिए फरवरी में अपने एसी की कीमतों में 3-4% की बढ़ोतरी की थी।

Blue Star के MD ने बताई कीमतों में बढ़ोतरी की वजह

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक त्यागराजन ने कहा, "जब भी वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव होता है, तो कमोडिटी मजबूत होती है। इसलिए, स्टील और तांबे जैसी कुछ धातुओं की कीमतें अभी बढ़ रही हैं।" उन्होंने कहा, "आपके पास एक्सजेंज रेट के मुद्दे भी हैं और भारतीय रुपया कमजोर हो रहा है। इनका बोझ ग्राहकों पर डालना होगा।"

त्यागराजन ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री को कम्प्रेसर की सप्लाई में कमी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, 2028 तक देश PLI स्कीम के कारण इसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लू स्टार श्री सिटी प्लांट में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रही है।

Blue Star को उत्पादन क्षमता बढ़ने की उम्मीद

ब्लू स्टार तीन प्लांट्स में एसी बनाती है। इसमें दो हिमाचल प्रदेश में और एक आंध्र प्रदेश (श्री सिटी) में है। त्यागराजन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्लांट अपनी पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं।

इस साल, ब्लू स्टार को उम्मीद है कि इसकी उत्पादन क्षमता बढ़कर 1.4 मिलियन यूनिट हो जाएगी। FY27 तक इसके 1.8 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। इसमें से 6.5 मिलियन यूनिट हिमाचल प्रदेश की फैसिलिटी में और बाकी श्री सिटी में उत्पादित की जाएंगी। FY26 में, ब्लू स्टार को उम्मीद है कि उसका बाजार हिस्सा 13.9% से बढ़कर 14.3% हो जाएगा। यह रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर लगभग 35 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगा।

गुरुवार को कंपनी ने रूम एसी के 150 नए मॉडल लॉन्च किए, जिसमें आगामी सीजन के लिए इसकी प्रमुख प्रीमियम रेंज भी शामिल है। इसने अपने नियमित एसी और स्मार्ट एसी के बीच कीमत के अंतर को भी लगभग 1000 रुपये तक कम कर दिया है। इस साल, इसकी योजना पिछले साल के 70,000 की तुलना में लगभग 500,000 स्मार्ट एसी बेचने की है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।