return to news
  1. US मार्केट गिरने से अमेरिकी अरबपतियों को भी हुआ तगड़ा नुकसान, डूब गए अरबों डॉलर्स

बिजनेस न्यूज़

US मार्केट गिरने से अमेरिकी अरबपतियों को भी हुआ तगड़ा नुकसान, डूब गए अरबों डॉलर्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 03:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की डेली रैंकिंग है। कैलकुलेशन की डिटेल प्रत्येक अरबपति के प्रोफाइल पेज पर नेटवर्थ एनालिसिस में दी जाती है।

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ से अमेरिकी अरबपतियों को हुआ तगड़ा नुकसान

अमेरिका ने 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया और इसका नेगेटिव असर अमेरिकी शेयर मार्केट पर देखने को मिला है। Dow Jones Industrial 4% गिरकर 40,545.93 पर आ गया, वहीं S&P 500 इंडेक्स भी 4.84% गिरकर 5,396.52 पर बंद हुआ। इसके अलावा Nasdaq Composite में करीब 6% की गिरावट देखने को मिली और यह 16,550.60 पर आ गया। अमेरिकी शेयर मार्केट में आए इस भूचाल का असर अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति पर भी दिख रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति में तेजी से गिरावट देखी गई, जिसमें एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की डेली रैंकिंग है। कैलकुलेशन की डिटेल प्रत्येक अरबपति के प्रोफाइल पेज पर नेटवर्थ एनालिसिस में दी जाती है। न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन के अंत में आंकड़े अपडेट किए जाते हैं। अपडेटेड आंकड़ों के हिसाब से एलन मस्क को 11 बिलियम अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है और उनकी नेटवर्थ 322 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर आ गई है। वहीं जेफ बेजोस को 15.9 बिलियम अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है और उनकी नेटवर्थ 201 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर आ गई है। दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में हालांकि मस्क अभी भी पहले नंबर पर ही बने हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मार्क जुकरबर्ग को हुआ है।

जुकरबर्ग की नेटवर्थ 17.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है और उनकी नेटवर्थ 189 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है। वारेन बफेट को भी नुकसान झेलना पड़ा है, हालांकि उनकी नेटवर्थ में 2.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट ही देखने को मिली है और उनकी नेटवर्थ 165 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग की इस लिस्ट में टॉप-4 में अमेरिकी ही शामिल हैं। पांचवें नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। वहीं छठे नंबर पर बिल गेट्स का नाम आता है। बिल गेट्स को 291 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है और उनकी नेटवर्थ 162 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है। लैरी एलिसन, लैरी पेज, स्टीव बालमर जैसे दिग्गजों की नेटवर्थ में भी कमी देखने को मिली है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख