return to news
  1. Bloomberg Billionaires Index: एलन मस्क की नेट वर्थ को फिर लगा तगड़ा झटका, ट्रंप-पॉवेल विवाद ने बढ़ाई मुश्किल

बिजनेस न्यूज़

Bloomberg Billionaires Index: एलन मस्क की नेट वर्थ को फिर लगा तगड़ा झटका, ट्रंप-पॉवेल विवाद ने बढ़ाई मुश्किल

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 22, 2025, 09:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bloomberg Billionaires Index में 22 अप्रैल को अमेरिकी बिजनेस टाइकून्स की नेट वर्थ में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली और इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान एलन मस्क को पहुंचा है। हालांकि वह अभी भी दुनिया के सबसे अमीर शक्स बने हुए हैं।

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit: Shutterstock)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर निशाना साधे जाने के बाद सोमवार को अमेरिकी डॉलर तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे सेंट्रल बैंक की स्वतंत्रता पर चिंता बढ़ गई और अमेरिकी इकॉनमी में इन्वेस्टर्स का भरोसा कम हुआ है। डॉलर इंडेक्स, जो मेजर करेंसियों के एक बास्केट के मुकाबले ग्रीनबैक को मापता है, 97.923 तक गिर गया, जो मार्च 2022 के बाद से इसका सबसे निचला कमजोर स्तर है। इसका असर अमेरिकी अरबपतियों की नेट वर्थ पर भी देखने को मिला है। एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेट वर्थ 300 बिलियन डॉलर से नीचे खिसक गई है। नवंबर 2024 के बाद से पिछले एक महीने में दूसरी बार मस्क की नेट वर्थ 300 बिलियन डॉलर से नीचे खिसकी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप 5 पर अमेरिकी ही विराजमान हैं, लेकिन 22 अप्रैल को अपडेट हुई इस लिस्ट में सबको ही घाटा हुआ है।

मस्क को हुआ सबसे ज्यादा घाटा

एलन मस्क की नेट वर्थ 22 अप्रैल को 294 बिलियन डॉलर दर्ज की गई, जो 23 अप्रैल से 9.92 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्शाती है। वहीं जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी नेट वर्थ में 21 अप्रैल की तुलना में 4.78 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली और उनकी नेट वर्थ 190 बिलियन डॉलर दर्ज की गई। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनकी नेट वर्थ में एक दिन में 5.74 बिलियन डॉलर की गिरावट दिखी। उनकी नेट वर्थ 22 अप्रैल को 172 बिलियन डॉलर दर्ज की गई।

भारतीय बिजनेस टाइकून्स को मिला फायदा

इसके बाद नंबर आता है वारेन बफेट का, जिनकों 21 अप्रैल की तुलना में 3.79 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ और उनकी नेट वर्थ 158 बिलियन डॉलर पर आ गई। पांचवें नंबर पर बिल गेट्स हैं, जिनकी नेट वर्थ में 1.43 बिलियन डॉलर की गिरावट दिखी और उनकी कुल नेट वर्थ 155 बिलियन डॉलर दर्ज की गई। एक तरफ जहां अमेरिकी बिजनेस टाइकून्स को नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं भारत के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन को फायदा मिला है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में भारत के मुकेश अंबानी 16वें नंबर पर हैं, उन्हें 21 अप्रैल के मुकाबले 22 अप्रैल को 1.67 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है और उनकी कुल नेट वर्थ 93.7 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। वहीं गौतम अडाणी इस लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं, जिनको 21 अप्रैल के मुकाबले 22 अप्रैल को 1.28 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है। उनकी कुल नेट वर्थ 79.5 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।