return to news
  1. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर .50% तो HDFC ने .10% घटाई, किन लोगों को मिलेगा फायदा? यहां समझें

बिजनेस न्यूज़

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर .50% तो HDFC ने .10% घटाई, किन लोगों को मिलेगा फायदा? यहां समझें

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 09, 2025, 08:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

शुक्रवार को आरबीआई ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में अपेक्षा से अधिक 0.50% की कटौती की और बैंकों को उधार देने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने हेतु अप्रत्याशित रूप से नकद आरक्षित अनुपात (Cash Reserves Ratio, CRR) में कटौती की।

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर .50% घटाई

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने रविवार को कहा कि उसने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक की ब्याज दरों में कटौती के हिसाब से रेपो रेट से जुड़ी अपनी प्रमुख उधारी दर में 0.50% की कटौती की है। वहीं प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित उधार दर (Marginal Cost of Funds based Lending Rate, MCLR) में अलग-अलग पीरियड्स में 0.10% की कटौती की है, जिससे उन उधारकर्ताओं को फायदा होगा जिनके लोन इस बेंचमार्क से जुड़े हैं।

बीओबी ने एक बयान में कहा कि आरबीआई द्वारा नीतिगत रेपो रेट में कटौती के मुताबिक, बैंक ने 7 जून से अपनी रेपो से संबद्ध ऋण रेट (Repo Linked Lending Rate, RLLR) में 0.50% की कटौती की है। बैंक ने कहा कि अब उसकी आरएलएलआर 8.15% है। इसके साथ ही बीओबी ने आरएलएलआर में आरबीआई की कटौती को पूरी तरह लागू कर दिया है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एमसीएलआर दरें 7 जून से प्रभावी हैं।

कटौती के साथ, एक दिन की और एक महीने की दरें 0.10% की गिरावट के साथ 8.90% रह गई हैं। तीन महीने की दर 0.10% की गिरावट के साथ 8.95% हो गई है, जबकि छह महीने और एक साल की दर 0.10% की गिरावट के साथ 9.05% रह गई है। दो साल और तीन साल के पीरियड के लिए ऋण दर को पहले के 9.20% से घटाकर 9.10% कर दिया गया है।

इससे पहले, शुक्रवार को आरबीआई ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में अपेक्षा से अधिक 0.50% की कटौती की और बैंकों को उधार देने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने हेतु अप्रत्याशित रूप से नकद आरक्षित अनुपात (Cash Reserves Ratio, CRR) में कटौती की। _ भाषा इनपुट के साथ_

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।