return to news
  1. Bank Holiday Today: 30 अप्रैल-1मई को बैंक बंद? चेक करें, इस हफ्ते किस दिन है बैंकों में छुट्टी

बिजनेस न्यूज़

Bank Holiday Today: 30 अप्रैल-1मई को बैंक बंद? चेक करें, इस हफ्ते किस दिन है बैंकों में छुट्टी

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 07:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bank Holiday Today: अप्रैल के आखिरी दिन स्थानीय त्योहार/इवेंट पड़ने से कुछ इलाकों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, मई के पहले दिन कई क्षेत्रों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने की छुट्टियों का ऐलान डीटेल में करता है। यहां चेक करें इस हफ्ते बैंक किस दिन बंद रहेंगे, इसकी पूरी जानकारी।

यहां चेक करें, इस हफ्ते बैंकों में होने वाली छुट्टियों को सभी डीटेल्स।

यहां चेक करें, इस हफ्ते बैंकों में होने वाली छुट्टियों को सभी डीटेल्स।

Bank Holiday Today: अप्रैल के आखिरी दिन और मई के पहले दिन देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट डीटेल में शेयर करता है।

इस लिस्ट के मुताबिक 30 अप्रैल को स्थानीय त्योहार के चलते एक क्षेत्र में बैंकों में छुट्टी रहेगी जबकि 1 मई को देश के कई क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे।

इस दौरान बैंकों ऑफिस बंद होने से कैश निकालने, अकाउंट खोलने, चेक जमा करने जैसे काम नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि, बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। यानी आप नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के अलावा एटीम से पैसे निकालने जैसी सुविधाओं का फायदा उठाते रह सकते हैं।

29-30 अप्रैल को कहां, क्यों छुट्टी?

मंगलवार, 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती मनाई गई। इस मौके पर शिमला क्षेत्र के तहत आने वाले बैंकों में छुट्टी रही। वहीं, बुधवार, 30 अप्रैल को कर्नाटक में बसवा जयंती मनाई जाएगी।

आज ही के दिन अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) भी है। आज, बुधवार को बेंगलुरु क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इसके अलावा बाकी सभी क्षेत्रों में कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा।

1 मई को कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद?

गुरुवार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के साथ-साथ मई दिवस या मजदूर दिवस (May Day/ Labor Day) मनाया जाता है। इस मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना), इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, थिरुवनंतपुरम क्षेत्रों के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

और किस दिन बैंक बंद?

इसके बाद रविवार 3 मई को भी बैंकों में अवकाश होगा। इस हफ्ते मई का पहला शनिवार होने के कारण उस दिन बैंक खुले रहेंगे और कामकाज सुचारू रूप से चलेगा।

आपको बता दें कि मई के महीने में दूसरे और चौथे शनिवार, और चारों रविवार, यानी 6 दिनों के लिए शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक बंद होंगे। दूसरा शनिवार 10 मई को और चौथा 24 मई को पड़ेगा। वहीं, रविवार 6 मई, 13 मई, 20 मई और 27 मई को पड़ेंगे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।