बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड October 01, 2025, 08:46 IST
सारांश
Bank Holidays in October: अक्टूबर 2025 में त्योहारी सीज़न और राष्ट्रीय उत्सवों के चलते देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। आज, 1 अक्टूबर को Navratri End / Maha Navami / Dussehra / Vijayadasami / Durga Puja (Dasain) के अवसर पर कई शहरों में बैंक बंद हैं।
अक्टूबर 2025 में देश भर में कुल 21 बैंक हॉलीडे हैं।
Bank Holidays in October: अक्टूबर का महीना भारत में त्योहारों का महीना माना जाता है और इस दौरान बैंकिंग सेक्टर भी प्रभावित होता है। इस साल अक्टूबर 2025 में त्योहारी सीज़न की शुरुआत होते ही देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। आज, 1 अक्टूबर 2025 को Navratri End, Maha Navami, Dussehra, Vijayadasami और Durga Puja (Dasain) के अवसर पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसमें Agartala, Bengaluru, Bhubaneswar, Chennai, Gangtok, Guwahati, Itanagar, Kanpur, Kochi, Kohima, Kolkata, Lucknow, Patna, Ranchi, Shillong और Thiruvananthapuram जैसे बड़े और छोटे शहर शामिल हैं।
कल, यानी 2 अक्टूबर 2025 को Mahatma Gandhi Jayanti के साथ-साथ Dasara, Vijaya Dashami और विभिन्न क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे। इसके अलावा, 3 और 4 अक्टूबर को Gangtok में Durga Puja (Dasain) के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस महीने के दौरान, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा सभी रविवार को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 अक्टूबर को Shimla में Karva Chauth के चलते, 20 अक्टूबर को Agartala, Ahmedabad, Aizawl, Bengaluru, Bhopal, Chandigarh, Chennai, Dehradun, Guwahati, Hyderabad, Itanagar, Jaipur, Kanpur, Kochi, Kohima, Kolkata, Lucknow, New Delhi, Panaji, Raipur, Ranchi, Shillong, Shimla, Thiruvananthapuram और Vijaywada में Diwali, Naraka Chaturdashi और Kali Puja के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को Belapur, Bhopal, Bhubaneshwar, Gangtok, Imphal, Jammu, Mumbai, Nagpur और Srinagar में Diwali Amavasya / Laxmi Pujan के कारण बैंक बंद रहेंगे।
22 अक्टूबर को Ahmedabad, Belapur, Bengaluru, Dehradun, Gangtok, Jaipur, Kanpur, Kolkata, Lucknow और Shimla में Diwali (Bali Pratipada) / Vikram Samvant New Year Day / Govardhan Pooja / Balipadyami / Laxmi Puja (Deepawali) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 23 अक्टूबर को Bhai Bij / Bhaidooj / Chitragupt Jayanti / Laxmi Puja (Deepawali) / Bhratridwitiya / Ningol Chakkouba के चलते Ahmedabad, Gangtok, Imphal, Kanpur, Kolkata, Lucknow और Shimla में बैंक बंद रहेंगे।
महीने के अंतिम हफ्ते में भी बैंकों की छुट्टियों का सिलसिला जारी रहेगा। 25 अक्टूबर को चौथे शनिवार के कारण, 26 अक्टूबर को रविवार के कारण, और 27-28 अक्टूबर को Chhath Puja (Evening और Morning Puja) के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, 31 अक्टूबर को Ahmedabad में Sardar Vallabhbhai Patel के जन्मदिन पर बैंक बंद रहेंगे।
इस तरह अक्टूबर 2025 में कुल 21 बैंक हॉलीडे हैं, जो निवेशकों, आम जनता और व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। बैंकों की ये छुट्टियां न केवल धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहारों के अनुसार निर्धारित की गई हैं बल्कि केंद्रीय बैंक द्वारा निर्देशित सरकारी छुट्टियों के अनुसार भी हैं। ग्राहक इस दौरान अपनी बैंकिंग जरूरतों के लिए अग्रिम योजना बना सकते हैं और डिजिटल माध्यमों जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI का उपयोग कर सकते हैं ताकि त्योहारी सीज़न के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।