बिजनेस न्यूज़
4 min read | अपडेटेड June 02, 2025, 14:00 IST
सारांश
Auto Sales: Maruti Suzuki की कुल बिक्री मई में सालाना आधार पर तीन फीसदी बढ़कर 1,80,077 यूनिट हो गई। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने मई 2024 में कुल 1,74,551 गाड़ियां बेची थीं। इसके अलावा, Tata Motors की मई में बिक्री 9 फीसदी घटकर 70,187 यूनिट रही।
Auto Sales In May 2025: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स समेत तमाम बड़ी कंपनियों ने मई महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री मई में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,80,077 इकाई हो गई। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने मई 2024 में कुल 1,74,551 इकाइयां बेची थीं।
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,35,962 इकाई रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में 1,44,002 इकाई थी।
टाटा मोटर्स की मई में कुल वाहन बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 70,187 इकाई रही है। मुंबई स्थित वाहन कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने मई, 2024 में 76,766 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 67,429 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 75,173 इकाई थी।
मई में यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 42,040 इकाई रह गई। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 29,691 इकाइयों से पांच प्रतिशत घटकर 28,147 इकाई रह गई।
हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री मई 2025 में लगातार चौथे महीने गिर गई। कंपनी ने पिछले महीने भारत और विदेशों में डीलरशिप को 58,701 यूनिट्स भेजीं, जबकि एक साल पहले की अवधि में 63,551 यूनिट थीं। इसमें सालाना आधार पर 7.6 फीसदी की गिरावट आई है। भारत में कंपनी की बिक्री 11 फीसदी घटकर 43861 यूनिट्स, जबकि एक्सपोर्ट्स 3 फीसदी बढ़कर 14840 यूनिट हो गई।
बजाज ऑटो की निर्यात सहित कुल बिक्री मई में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,84,621 इकाई रही। कंपनी ने मई 2024 में कुल 3,55,323 वाहनों की बिक्री की थी।
बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 2,25,733 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,25,087 इकाई थी। कंपनी के अनुसार, महीने में निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 1,58,888 वाहन हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 1,30,236 वाहन का निर्यात हुआ था।
किआ इंडिया ने रविवार को बताया कि मई में घरेलू बाजार में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने पिछले महीने 22,315 इकाइयां बेचीं, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 19,500 इकाई था।
किआ इंडिया ने एक बयान में कहा कि हाल ही में पेश की गई कैरेंस क्लैविस को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, ''मई में हमारी मजबूत बिक्री विभिन्न क्षेत्रों में किआ की पेशकशों के असर को दर्शाती है।''
टीवीएस मोटर कंपनी की मई में कुल बिक्री 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,31,275 इकाई रही है। कंपनी ने पिछले साल मई में कुल 3,69,914 गाड़ियां बेची थीं। टीवीएस मोटर कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि मई में दोपहिया वाहन बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस खंड में बिक्री मई में बढ़कर 4,16,166 इकाई हो गई, जो मई, 2024 में 3,59,590 इकाई थी।
घरेलू दोपहिया वाहन खंड में बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 3,09,287 इकाई हो गई, जो पिछले साल मई में 2,71,140 इकाई थी। मई में तिपहिया वाहनों की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 15,109 इकाई हो गई। मई में कंपनी का कुल निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 1,18,437 इकाई हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 96,966 गाड़ियों का निर्यात हुआ था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की मई में कुल वाहन बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 84,110 इकाई रही है। मुंबई स्थित कंपनी ने रविवार को बताया कि बहुद्देशीय वाहन खंड में, इस दौरान उसने घरेलू बाजार में 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52,431 वाहन बेचे। यह आंकड़ा पिछले साल के मई माह में 43,218 इकाई रहा था।
कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 38,914 इकाई रही, जबकि मई, 2024 में यह 35,237 इकाई थी। मई में कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) 40,643 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 37,109 इकाई थी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।