बिजनेस न्यूज़

5 min read | अपडेटेड January 01, 2026, 16:24 IST
सारांश
Maruti Suzuki India की दिसंबर 2025 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 22.21 फीसदी बढ़कर 2,17,854 यूनिट हो गई। दिसंबर 2024 में यह 1,78,248 यूनिट रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2025 में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,78,646 यूनिट रही जो 2024 की इसी अवधि में 1,30,117 यूनिट थी।

Auto Sales: आज Maruti Suzuki से लेकर Tata Motors तक कई बड़ी कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2025 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 22.21 फीसदी बढ़कर 2,17,854 यूनिट हो गई। दिसंबर 2024 में यह 1,78,248 यूनिट रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2025 में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,78,646 यूनिट रही जो 2024 की इसी अवधि में 1,30,117 यूनिट थी।
ऑल्टो व एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री पिछले महीने 14,225 यूनिट रही जो दिसंबर 2024 में 7,418 यूनिट थी। इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर 2025 में 78,704 यूनिट रही जबकि 2024 के इसी महीने में यह 54,906 यूनिट थी।
कंपनी ने बताया कि यूटिलिटी वाहनों ब्रेजो, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, विक्टोरिस और एक्सएल6 की कुल बिक्री दिसंबर 2024 की 55,651 इकाई के मुकाबले 73,818 यूनिट रही। निर्यात हालांकि दिसंबर 2025 में घटकर 25,739 यूनिट रह गया जबकि दिसंबर 2024 में यह 37,419 यूनिट था।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दिसंबर में 14.1 फीसदी बढ़कर 50,519 यूनिट्स हो गई। जबकि दिसंबर 2024 में इसी महीने में यह 44,289 यूनिट्स थी। कंपनी ने कहा कि Q3 FY26 में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल बिक्री 1,71,013 यूनिट्स रही, जबकि Q3 FY25 में यह 1,39,829 यूनिट्स थी।
कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले महीने घरेलू पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 50,046 यूनिट्स रही, जो दिसंबर 2024 में 44,230 यूनिट्स से 13.1 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आगे बताया कि कुल इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री 24.2 फीसदी बढ़कर 6,906 यूनिट्स हो गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह 5,562 यूनिट्स थी।
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल (CV) बिक्री दिसंबर 2025 में 25% बढ़कर 42,508 यूनिट हो गई, जबकि दिसंबर 2024 में 33,875 यूनिट्स बेची गई थीं। हेवी कमर्शियल व्हीकल (HCV) ट्रकों की बिक्री दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 31% बढ़कर 12,483 यूनिट हो गई, जबकि इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल (ILMCV) ट्रकों की बिक्री सालाना आधार पर 40% बढ़कर 7,959 यूनिट हो गई।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2025 को शानदार तरीके से खत्म किया। इस दौरान कंपनी ने 58,702 गाड़ियां बेचीं। यह पिछले साल के मुकाबले 6.6 फीसदी ज़्यादा है। यह दिखाता है कि हुंडई कारों की मांग भारत और विदेश दोनों जगह मज़बूत बनी हुई है। भारत में हुंडई ने दिसंबर में 42,416 कारें बेचीं। दिसंबर में हुंडई ने 16,286 गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं, जो पिछले साल के मुकाबले 26.5 फीसदी ज्यादा है। इसका मतलब है कि भारत में बनी हुंडई की कारों को दुनिया भर में लोग पसंद कर रहे हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की दिसंबर 2025 में बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 39,333 इकाई हो गई। यह दिसंबर 2024 में 29,529 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 34,157 यूनिट रही। यह दिसंबर 2024 की 24,887 यूनिट की तुलना में 37 फीसदी अधिक है। निर्यात पिछले वर्ष की इसी अवधि के 4,642 यूनिट की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 5,176 यूनिट रहा।
Kia India की दिसंबर में बिक्री दो गुना से अधिक होकर 18,659 यूनिट रही। दिसंबर 2024 में यह 8,957 यूनिट रही थी। Kia India ने बयान में कहा कि कैलेंडर ईयर 2025 के लिए कुल थोक बिक्री 2,80,286 यूनिट रही। यह कैलेंडर वर्ष 2024 की 2,45,000 यूनिट से 15 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘ 2025 Kia India के लिए निरंतर और टिकाऊ वृद्धि का वर्ष रहा।’’
स्कोडा ऑटो इंडिया की कैलेंडर वर्ष 2025 में कुल बिक्री दोगुना से अधिक होकर 72,665 यूनिट हो गई। 2024 में यह आंकड़ा 35,166 यूनिट था। कंपनी ने कहा कि यह भारत में उसके 25 वर्ष के सफर के दौरान अब तक का सबसे मजबूत बिक्री प्रदर्शन है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने इस उपलब्धि पर कहा कि 2025 में भारत में ब्रांड का 25 वर्ष पूरे हो गए। कंपनी के पास अब तक का सबसे उन्नत एवं विविध उत्पाद खंड है, साथ ही नेटवर्क और बाजार मौजूदगी के लिहाज से भी यह अपने सबसे व्यापक स्तर पर है।
JSW MG Motor India की कैलेंडर वर्ष 2025 में बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 70,554 यूनिट रही। कंपनी ने बयान में कहा कि दिसंबर 2025 में उसकी थोक बिक्री 6500 यूनिट रही जो इसके आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में लगातार मांग को दिखाता है।
कंपनी के अनुसार, ‘एमजी सेलेक्ट’ की थोक बिक्री मासिक आधार पर 38 फीसदी बढ़ी। दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री एक लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर गई।
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी ने देश में साल 2025 में 4,510 वाहनों की खुदरा बिक्री की। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ऑडी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि त्योहारों के दौरान मजबूत मांग, एसयूवी कैटेगरी की गाड़ियों और उच्च प्रदर्शन और जीवनशैली से जुड़ी कारों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी ने जीएसटी 2.0 के समर्थन के साथ मिलकर ग्राहकों के भरोसे को बढ़ाया और पूरे लक्जरी कार बाजार को समय पर मजबूती प्रदान की।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।