return to news
  1. ATF कीमतों में 3% कमी और कमर्शियल सिलेंडर हुआ ₹24 सस्ता, क्या सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल भी?

बिजनेस न्यूज़

ATF कीमतों में 3% कमी और कमर्शियल सिलेंडर हुआ ₹24 सस्ता, क्या सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल भी?

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 01, 2025, 16:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एटीएफ और कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की गई है। यह लगातार तीसरा महीना है जबकि विमान ईंधन के दाम घटे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर बेंचमार्क कच्चे तेल और गैस कीमतों में कमी के बाद घरेलू मार्केट में कीमतें घटाई गई हैं।

विमान ईंधन

विमान ईंधन की कीमतों में 3% की कटौती की गई है, जबकि 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 24 रुपये घटाए गए हैं

Aviation Turbine Fuel (ATF) यानी कि विमान ईंधन की कीमतों में 3% की कटौती की गई है, जबकि होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 24 रुपये घटाए गए हैं। रविवार को एटीएफ और कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की गई है। यह लगातार तीसरा महीना है जबकि विमान ईंधन के दाम घटे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर बेंचमार्क कच्चे तेल और गैस कीमतों में कमी के बाद घरेलू मार्केट में कीमतें घटाई गई हैं। पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 2,414.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.82% घटकर 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है।

इससे पहले 1 मई को एटीएफ के दाम 4.4% (3,954.38 रुपये प्रति किलोलीटर) और 1 अप्रैल को 6.15% (5,870.54 रुपये प्रति किलोलीटर) घटाए गए थे। रविवार की हुई इस कटौती के बाद इस साल की शुरुआत में एटीएफ कीमतों में जो वृद्धि हुई थी उसकी काफी हद तक भरपाई हो गई है। एटीएफ की कीमत में कमी से कमर्शियल एयरलाइन कंपनियों पर बोझ कम होगा। एयरलाइन कंपनियों की ऑपरेशनल लागत में 40% हिस्सा विमान ईंधन का बैठता है। मूल्य कटौती पर एयरलाइन कंपनियों से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत?

मुंबई में एटीएफ की कीमत 79,855.59 रुपये से घटाकर 77,602.73 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है, जबकि चेन्नई और कोलकाता में क्रम से 86,103.25 रुपये और 86,052.57 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई। पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी 24 रुपये की कटौती की। कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में 1,723.50 रुपये और मुंबई में 1,647.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। इससे पहले 1 मई को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 14.50 रुपये और 1 अप्रैल को 41 रुपये घटाए गए थे। पिछले कुछ महीने में इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है, क्योंकि ग्लोबल टैरिफ वॉर ने ईंधन की मांग को प्रभावित किया है। Value-Added Tax (VAT) और अन्य स्थानीय करों की वजह से एटीएफ और एलपीजी का दाम विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होता है।

घर में इस्तेमाल होने वाले LPG सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं

वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को 853 रुपये पर जस का तस रखा गया है। अप्रैल में घरेलू एलपीजी की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियां, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) बेंचमार्क इंटरनेशनल ईंधन कीमतों के औसत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। पिछले साल मार्च के बीच में आम चुनावों से पहले इनकी कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।