return to news
  1. गन्ने की खेती में इस्तेमाल होगा AI, क्या हैं इसके मायने, कैसे करेगा काम? सबकुछ समझें यहां

बिजनेस न्यूज़

गन्ने की खेती में इस्तेमाल होगा AI, क्या हैं इसके मायने, कैसे करेगा काम? सबकुछ समझें यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 11, 2025, 11:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सोचिए जरा गन्ने की खेती में अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाए? इससे क्या फायदा मिलेगा और किस तरह से यह किसानों का काम आसान कर देगा? चलिए डीटेल में समझते हैं।

गन्ना

गन्ने की खेती में क्या इस्तेमाल किया जाएगा AI?

गन्ने की खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से पानी की जरूरत के 50% तक कम होने और प्रति एकड़ प्रोडक्शन में करीब 30% की बढ़त होने की संभावना है। बुधवार को इस सेक्टर के एक विशेषज्ञ ने यह बात कही है। गौरतलब है कि हाल ही में पुणे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की उपस्थिति में एक बैठक हुई थी, जिसमें गन्ने की खेती में एआई के उपयोग पर चर्चा की गई थी। महाराष्ट्र राज्य सहकारी चीनी कारखाना संघ लिमिटेड के निदेशक जयप्रकाश दांडेगांवकर ने पीटीआई सेकहा, ‘माइक्रोसॉफ्ट ने गन्ने की खेती के लिए एआई के इस्तेमाल पर लंबे समय से काम किया है और गन्ने के प्रोडक्शन में 30% की वृद्धि और पानी के इस्तेमाल (इसकी खेती में) को आधे तक कम करने का आश्वासन दिया है। इससे चीनी मिलों को लंबे समय (110 दिन से अधिक) तक चलाने में मदद मिलेगी और घाटा भी कम होगा।’

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
शुरुआत में किसान को ₹25,000 की जरूरत पड़ सकती है

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र की 40 (23 सहकारी और 17 निजी) चीनी मिल, जिन पर वीएसआई का कोई कर्ज बकाया नहीं है उन्हें इस परियोजना (गन्ने की खेती में एआई के उपयोग) में शामिल किया जाएगा।’ दांडेगांवकर ने बताया कि शुरुआत में एक किसान को 25,000 रुपए रुपये की जरूरत पड़ सकती है। यह प्रौद्योगिकी.. पूर्वानुमान, सॉइल टेस्टिंग, सिंचाई ‘अलर्ट’, कीटनाशकों के इस्तेमाल को सीमित करने और मिट्टी की क्वॉलिटी की सुरक्षा पर काम करेगी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में गन्ने की पैदावार में कमी आई है।

**कम बारिश से महाराष्ट्र में गन्ने के प्रोडक्शन में आई कमी

दांडेगांवकर ने कहा, ‘कम बारिश के कारण राज्य में प्रति एकड़ प्रोडक्शन घटकर 73 टन रह गया है। एआई के इस्तेमाल से हम निकट भविष्य में कम से कम 150 टन प्रति एकड़ उत्पादन तक पहुंच सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘किसानों को इसके लिए (सिंचाई के लिए) अपने खेतों में ‘ड्रिप’ लगाने की जरूरत है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगस्त के अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह तक इस तरह का पहला स्टेशन (स्वचालित एआई सुविधा) स्थापित और चालू हो जाएगा।’

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख