return to news
  1. भारत में जमकर चला Apple का जादू, जुलाई-सितंबर क्वार्टर में ऑल-टाइम बेस्ट रेवेन्यू किया दर्ज

बिजनेस न्यूज़

भारत में जमकर चला Apple का जादू, जुलाई-सितंबर क्वार्टर में ऑल-टाइम बेस्ट रेवेन्यू किया दर्ज

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 31, 2025, 15:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एप्पल ने इस तिमाही में सालाना आधार पर 8% अधिक कुल 102.5 अरब अमेरिक डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया। साथ ही नए आईफोन 17 को दुनिया भर में अच्छा रिऐक्शन मिल रहा है, जिससे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

Apple Store

एप्पल का भारत से रेवेन्यू ऑलटाइम बेस्ट पर

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारत में अब तक का रिकॉर्ड रेवेन्यू कमाया है। यह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में मजबूत वृद्धि का संकेत है, जहां टेक जायंट रिटेल प्रेजेंस और लोकल मैनुफैक्चरिंग को बढ़ा रहा है। कंपनी ने बयान में कहा कि एप्पल ने इस तिमाही में सालाना आधार पर 8% अधिक कुल 102.5 अरब अमेरिक डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया। साथ ही नए आईफोन 17 को दुनिया भर में अच्छा रिऐक्शन मिल रहा है, जिससे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने अधिकतर बाजारों में वृद्धि दर्ज की है। अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिम एशिया, जापान, कोरिया और दक्षिण एशिया सहित कई बाजारों में जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया गया है। कुक ने कहा, ‘हमने उभरते बाजारों में जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया। भारत में भी सर्वकालिक अधिकतम रेवेन्यू दर्ज किया।’

रिटेल सेक्टर के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी अपने अब तक के बेस्ट प्रोडक्ट ‘लाइनअप’ के साथ साल के सबसे बिजी टाइम में प्रवेश कर रही है। कुक ने बताया कि हाल ही में घोषित मैकबुक प्रो और आईपैड प्रो के साथ पावरहाउस एम5 चिप के साथ, ‘हम छुट्टियों के मौसम में अपने सबसे असाधारण प्रोडक्ट्स को शेयर करने के लिए उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में हमने भारत और संयुक्त अरब अमीरात जैसे उभरते बाजारों में नए सेल्स सेंटर खोले हैं और अमेरिका और चीन में नई जगहें ली हैं।’ एप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) केवन पारेख ने कहा कि आईफोन का कुल रेवेन्यू 49 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो पिछले साल की तुलना में 6% अधिक है। इसमें आईफोन 16 का सबसे अधिक योगदान रहा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख