return to news
  1. iPhone 17 Launch: कल होने वाला है Apple का लॉन्च इवेंट, कब, कैसे और कहां देख सकेंगे लाइव? क्या है उम्मीदें?

बिजनेस न्यूज़

iPhone 17 Launch: कल होने वाला है Apple का लॉन्च इवेंट, कब, कैसे और कहां देख सकेंगे लाइव? क्या है उम्मीदें?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 14:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Apple Event: सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air को लेकर है। कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone होगा। इसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले और सिर्फ 5.5 mm मोटाई हो सकती है, जो पिछले मॉडल से पतली है।

Apple

Apple का लॉन्च इवेंट 9 सितंबर रात 10:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) शुरू होगा।

Apple Launch Event: हर साल की तरह इस बार भी Apple के लॉन्च इवेंट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बार कंपनी चार नए मॉडल पेश कर सकती है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। इनके साथ-साथ नए Apple Watch, AirPods और शायद नया Apple TV अपडेट भी देखने को मिल सकता है।

कब और कहां देखें लॉन्च इवेंट?

Apple का लॉन्च इवेंट 9 सितंबर रात 10:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) शुरू होगा। इसे आप सीधे Apple की वेबसाइट, YouTube चैनल या Apple TV ऐप पर लाइव देख सकते हैं।

iPhone 17 से क्या उम्मीदें?

सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air को लेकर है। कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone होगा। इसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले और सिर्फ 5.5 mm मोटाई हो सकती है, जो पिछले मॉडल से पतली है। इसमें एक 24MP का कैमरा हो सकता है जो Pixel स्टाइल के ओवल कैमरा मॉड्यूल में मिलेगा। पतले डिजाइन की वजह से USB-C पोर्ट सेंटर में नहीं होगा।

iPhone 17 Pro मॉडल्स में नया आयताकार कैमरा मॉड्यूल, 48MP अपग्रेडेड कैमरे, नया चिपसेट और Wi-Fi 7 सपोर्ट हो सकता है। सभी iPhone 17 मॉडल्स में नया iOS 26 Liquid Glass डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें ऐप आइकॉन ज्यादा स्मूद और ट्रांसपेरेंट होंगे।

और क्या होगा खास?

Apple सिर्फ iPhone ही नहीं बल्कि Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 भी लॉन्च कर सकता है। Apple हमेशा कुछ सरप्राइज जरूर देता है, इसलिए फैंस की नजरें अब इस लॉन्च पर टिकी हुई हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।