बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 10, 2024, 15:49 IST
सारांश
Amazon का कहना है कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी सरकार, लाखों भारतीय छोटे व्यवसायों, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांड और दूसरे अहम शेयरहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।
इसके पहले सा 2025 तक का लक्ष्य था $20B
ई-कॉमर्स सेक्टर की अग्रणी कंपनी Amazon का प्लान साल 2030 तक भारत से कुल $80B का एक्सपोर्ट करने का है। कंपनी ने इसे लेकर अपनी प्रतिबद्धता मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान जताई। इसके पहले कंपनी का लक्ष्य 2025 तक $20B निर्यात का था।
ऐमजॉन के उभरते बाजारों के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अमित अग्रवाल का कहना है कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी सरकार, लाखों भारतीय छोटे व्यवसायों, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांड और दूसरे अहम शेयरहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।
इसके पहले नवंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के 19 दफ्तरों पर छापे मारे थे। दोनों के ऊपर फॉरन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट के उल्लंघन का आरोप था।
छोटे विक्रेताओ ने दोनों कंपनियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कुछ सेलर्स को अलग फायदे पहुंचाए हैं, डिस्काउंट दिए हैं जिससे कॉम्पिटिशन को नुकसान पहुंचा है।
यही नहीं, ED के रडार पर आने से पहले दोनों Competition Commission of India की जांच भी झेल चुके हैं। CCI की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दोनों पर कुछ खास सेलर्स को स्पेशल लिस्टिंग में शामिल किया जाता है और उन्हें मार्केटिंग सेवाएं, बेहतर सर्च रैंक, डिस्काउंट वगैरह दिया जाता है जबकि बाकी सब पर ध्यान नहीं दिया जाता।
लेखकों के बारे में
अगला लेख