return to news
  1. Air India प्लेन क्रैश के बाद एयरलाइन इंश्योरेंस हो सकता है महंगा, प्रीमियम में 30% तक की बढ़ोतरी की आशंका

बिजनेस न्यूज़

Air India प्लेन क्रैश के बाद एयरलाइन इंश्योरेंस हो सकता है महंगा, प्रीमियम में 30% तक की बढ़ोतरी की आशंका

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 23, 2025, 13:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अहमदाबाद के Air India प्लेन क्रैश में 241 पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के साथ ही दुर्घटना स्थल पर दर्जनों लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़े एक्सपर्ट्स ने प्रीमियम में बढ़ोतरी की आशंका जताई है।

Insurance

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट Boeing 787 क्रैश हो गई थी।

Airline insurance premiums: एयरलाइन्स के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम में वैश्विक स्तर पर 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने इंडियन इंश्योरेंस ब्रोकर्स के हवाले से यह जानकारी दी। बता दें कि अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट Boeing 787 क्रैश हो गई थी। बीमा कंपनियां ज्यादा जोखिम देखकर अपनी कीमतें बढ़ा सकती हैं। इससे हवाई यात्रा और एयरलाइन कंपनियों के खर्चों में भी इजाफा हो सकता है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अहमदाबाद के इस हादसे में 241 पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के साथ ही दुर्घटना स्थल पर दर्जनों लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़े एक्सपर्ट्स ने प्रीमियम में बढ़ोतरी की आशंका जताई है।

एक्सपर्ट्स की राय

पॉलिसीबाजार के डायरेक्टर सज्जा प्रवीन चौधरी के मुताबिक, Hull (एयरक्राफ्ट बॉडी), वॉर-रिस्क (युद्ध संबंधी जोखिम) और लाइबिलिटी वाले बीमा में अगले रिन्यूअल के दौरान भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं, जे.बी.बोड़ा ग्रुप के ग्रुप एमडी रोहित बोड़ा ने भी प्रीमियम में 10% से 25% तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बढ़ोतरी अब तक के अन्य हादसों से भी बड़ी हो सकती है, क्योंकि यह भारत में पिछले 10 वर्षों में सबसे भीषण विमान दुर्घटना है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार इस दुर्घटना से संबंधित बीमा दावों की कुल राशि करीब $475 मिलियन हो सकती है, जिसमें हवाई जहाज का ढांचा, इंजन और जानमाल की क्षति शामिल है। Air India का पूरा फ्लीट करीब $20 बिलियन तक बीमित है, जिसके लिए वह हर साल लगभग $30 मिलियन का प्रीमियम देती है।

Allianz SE की रिपोर्ट के अनुसार 2019 से 2024 के बीच दुनिया में जितने भी एविएशन बीमा दावे हुए, उनमें सबसे ज्यादा हिस्सा विमान दुर्घटनाओं का रहा। वहीं, एशिया-पैसिफिक और नॉर्थ अमेरिका में हवाई यात्रा बढ़ने के कारण कुल प्रीमियम $8 बिलियन से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है।

जानकारों के अनुसार यह प्रीमियम बढ़ोतरी सिर्फ Air India तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसका असर दुनियाभर की सभी एयरलाइनों पर पड़ेगा। अगर भविष्य में और भी हादसे होते हैं, तो बीमा प्रीमियम रिकॉर्ड स्तर तक जा सकता है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख