return to news
  1. SBI, BOI के बाद BoB ने Rcom और अनिल अंबानी को बताया फ्रॉड, क्या है पूरा मामला? हर एक डीटेल यहां

बिजनेस न्यूज़

SBI, BOI के बाद BoB ने Rcom और अनिल अंबानी को बताया फ्रॉड, क्या है पूरा मामला? हर एक डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 05, 2025, 15:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अनिल अंबानी की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरकॉम और अनिल अंबानी को फ्रॉड बताया है। चलिए समझते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

रिलायंस कम्यूनिकेशन्स

अनिल अंबानी और RCom को बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया फ्रॉड

भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिवालिया रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन अकाउंट खाते को ‘धोखाधड़ी वाला’ घोषित किया है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने शेयर मार्केट को दी सूचना में बताया कि उसे बैंक ऑफ बड़ौदा से 2 सितंबर को एक लेटर मिला जिसमें कंपनी और उसके प्रमोटर अनिल अंबानी के लोन अकाउंट को ‘धोखाधड़ी वाला’ वर्गीकृत करने के उसके फैसले की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने कंपनी को 1,600 करोड़ रुपये और 862.50 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा स्वीकृत की थी। ऋणदाताओं के लेटर के अनुसार, कुल 2,462.50 करोड़ रुपये में से 28 अगस्त तक 1,656.07 करोड़ रुपये बकाया थे।

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा कि ‘इस अकाउंट को 5 जून 2017 से गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (नॉन परफॉर्मिंग एसेट, एनपीए) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।’ रिलायंस कम्युनिकेशंस कॉर्पोरेट दिवाला समाधान कार्यवाही से गुजर रही है और उसे कंपनी को अपने कंट्रोल में लेने और अपनी देनदारियों को चुकाने के लिए उपयुक्त व्यक्ति की तलाश है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने लेटर में कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा अनुमोदित कोई सक्रिय समाधान योजना नहीं है। धोखाधड़ी की घोषणा फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में निष्कर्षों/टिप्पणियों पर आधारित है और ‘यह वर्गीकरण न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप है।’

क्या कहा अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने?

अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्रवाई 12 साल से भी अधिक पुराने मामलों से संबंधित है। उन्होंने कहा, ‘यह ध्यान देने योग्य है कि अनिल डी. अंबानी 2006 में रिलायंस कम्युनिकेशंस की स्थापना से लेकर 2019 में निदेशक मंडल से अपने इस्तीफे तक, यानी छह साल से भी अधिक समय पहले निदेशक मंडल में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे।’ बयान के अनुसार, ‘वह कभी भी कंपनी के कार्यकारी निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) नहीं रहे, और कंपनी के डेली ऑपरेशन या फैसला लेने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।’

इसमें कहा गया कि आरकॉम के पास 14 बैंकों का एक ऋणदाता संघ है...‘10 साल से अधिक के असामान्य अंतराल के बाद, चुनिंदा ऋणदाताओं ने अब अंबानी को निशाना बनाते हुए क्रमबद्ध एवं चुनिंदा तरीके से कार्यवाही शुरू करने का फैसला किया है।’ इसमें आगे कहा गया कि आरकॉम, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व वाली ऋणदाताओं की एक समिति की निगरानी में है और एक समाधान पेशेवर इसकी देखरेख कर रहा है।

क्या कहते हैं बैंकिंग कानून?

बयान में कहा गया कि अंबानी सभी आरोपों और अभियोगों से स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं और कानूनी सलाह के अनुसार उपलब्ध तरीकों का अनुसरण करेंगे। इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने आरकॉम और अंबानी को इसी तरह वर्गीकृत कर चुके हैं। बैंकिंग कानूनों के तहत, एक बार किसी खाते को धोखाधड़ी घोषित कर दिए जाने पर उसे आपराधिक कार्रवाई के लिए प्रवर्तन एजेंसियों के पास भेजा जाना चाहिए और उधारकर्ता को बैंकों एवं विनियमित संस्थानों से पांच साल तक नए वित्त प्राप्त करने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है। आरकॉम ने अप्रैल में खुलासा किया था कि मार्च में उसका कुल ऋण 40,400 करोड़ रुपये था। बिना चुकाए ऋणों के बाद कंपनी के खिलाफ दिवाला और दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की गई।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।