return to news
  1. अंबानी-अडानी ग्रुप पूर्वोत्तर राज्यों में जमकर करेंगे निवेश, ₹1.75 करोड़ का जबर्दस्त इन्वेस्टमेंट प्लान

बिजनेस न्यूज़

अंबानी-अडानी ग्रुप पूर्वोत्तर राज्यों में जमकर करेंगे निवेश, ₹1.75 करोड़ का जबर्दस्त इन्वेस्टमेंट प्लान

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 23, 2025, 15:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

गौतम अडानी ने कहा कि अगले 10 सालों में अडानी ग्रुप पूर्वोत्तर में 50,000 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने को लेकर प्रतिबद्ध है। फरवरी में ही उन्होंने 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही थी, ऐसे में अब अडानी ग्रुप करीब 1 लाख करोड़ रुपये पूर्वोत्तर में इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहा है।

अडानी ग्रुप

पूर्वोत्तर में अगले 10 सालों में 1 लाख करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा अडानी ग्रुप

उद्योगपति गौतम अदानी ने ग्रीन एनर्जी, रोड कंस्ट्रक्शन और पूर्वोत्तर राज्यों में डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए अगले 10 सालों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही। आपको बता दें कि अडानी पहले भी पूर्वोत्तर राज्यों में 50,000 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट का ऐलान कर चुके हैं। इस तरह से आने वाले 10 सालों में पूर्वोत्तर राज्यों में अडानी ग्रुप 1 लाख करोड़ रुपये इन्वेस्ट करता नजर आ सकता है। इसी साल फरवरी में अडानी ने पूर्वोत्तर राज्यों में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था। वहीं मुकेश अंबानी ने भी पूर्वोत्तर राज्यों में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही है।

अदानी ग्रुप के प्रमुख ने ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ में कहा कि उनके ग्रुप की पहल स्थानीय नौकरियों, स्थानीय उद्यमशीलता और सामुदायिक जुड़ाव को प्राथमिकता देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अदाणी ने कहा, ‘तीन महीने पहले, असम में हमने 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया था। आज एक बार फिर, आपके नेतृत्व से प्रेरित होकर मैं घोषणा करता हूं कि अदानी ग्रुप अगले 10 सालों में पूर्वोत्तर में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।’

यह निवेश स्मार्ट-मीटर, हाइड्रो पंप स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, सड़क एवं राजमार्ग, डिजिटल बुनियादी ढांचा, लॉजिस्टिक्स के साथ ही ‘स्किलिंग एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर’ के जरिए क्षमता-निर्माण सहित ग्रीन एनर्जी का विस्तार करेगा। उन्होंने कहा, ‘हालांकि बुनियादी ढांचे से अधिक, हम लोगों में निवेश करेंगे। प्रत्येक पहल स्थानीय नौकरियों, स्थानीय उद्यमिता और सामुदायिक जुड़ाव को प्राथमिकता देगी। विकसित भारत 2047 इसी के बारे में है।’

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी नॉर्थईस्ट में इन्वेस्टमेंट का किया ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका ग्रुप पूर्वोत्तर राज्यों में 350 बायोगैस संयंत्र की स्थापना, अपनी दूरसंचार सेवाओं, खुदरा कारोबार और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के विस्तार पर 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि उनका समूह क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले घरेलू उपभोग के उत्पादों के लिए कारखानों में निवेश करेगा और मणिपुर में 150 बिस्तर वाला कैंसर अस्पताल स्थापित करेगा। उन्होंने कहा, ‘रिलायंस ने पिछले 40 वर्ष में इस क्षेत्र में करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हम 75,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के साथ अगले पांच वर्ष में निवेश को दोगुना कर देंगे।’ अद्योगपति ने कहा कि इससे 25 लाख से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। समूह पूर्वोत्तर की 4.5 करोड़ आबादी में से अधिकतर के जीवन को बेहतर बनाने की आकांक्षा रखता है। अंबानी ने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों के साथ छह प्रतिबद्धताएं कर रहे हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।