return to news
  1. सरकारी खजाने में अडानी ग्रुप से गए ₹74,945 करोड़, इतना चुकाया टैक्स, जितने में हो जाए एक ओलंपिक खेल

बिजनेस न्यूज़

सरकारी खजाने में अडानी ग्रुप से गए ₹74,945 करोड़, इतना चुकाया टैक्स, जितने में हो जाए एक ओलंपिक खेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 05, 2025, 12:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Group ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कुल 74,945 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है। इतने रुपये एक ओलंपिक गेम्स होस्ट करने के लिए काफी हैं, इतना ही नहीं मुंबई मेट्रो नेटवर्क की लागत भी इतनी ही कुछ है।

अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप ने 74,945 करोड़ रुपये का भरा टैक्स

Adani Group ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कुल 74,955 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 से अगर तुलना की जाए, तो अडानी ग्रुप ने इस बार 29% ज्यादा टैक्स भरा है। FY24 में अडानी ग्रुप ने कुल 58,104 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था। 74,955 करोड़ रुपये में डायरेक्ट और इंडायरेक्ट टैक्स दोनों ही शामिल हैं। इसमें डायरेक्ट टैक्स 28,720 करोड़ रुपये का है, जबकि इंडायरेक्ट टैक्स 45,407 करोड़ रुपये का है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘फाइनेंशियल ईयर 2025 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 फाइनेंशियल ईयर) के लिए लिस्टेड कंपनियों के जरिए अडानी ग्रुप का सरकारी खजाने में कुल योगदान 29% बढ़कर 74,945 करोड़ रुपये हो गया, जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 58,104 करोड़ रुपये था।’

अडानी ग्रुप ने बताया कि उसकी लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), अडानी सीमेंट लिमिटेड (एसीएल), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने टैक्स का भुगतान किया। बयान में कहा गया, ‘ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडानी पावर लिमिटेड, अडानी टोटल गैस लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित स्वतंत्र वार्षिक रिपोर्ट के आंकड़े इसमें शामिल हैं।’

इस आंकड़े में तीन अन्य लिस्टेड कंपनियों एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज द्वारा चुकाया गया टैक्स भी शामिल है जिनका कंट्रोल उक्त सात कंपनियों के पास है। अडानी ग्रुप ने जितना टैक्स भरा है, वह मुंबई मेट्रो नेटवर्क की पूरी लागत के बराबर है, इतना ही नहीं अगर इसे सरल शब्दों में समझा जाए तो अडानी ग्रुप ने जितना टैक्स भरा है, उससे मौजूदा समय का एक ओलंपिक खेल होस्ट किया जा सकता है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।