कुंभ मेला 2025, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित हो रहा है।
दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम के लिए करोड़ों श्रद्धालु आते हैं।
देश के 4 शहरों- प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में होता है कुंभ।
गंगा, शिप्रा, गोदावरी और प्रयागराज में गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर होता है।
हर 6 साल में होता है अर्धकुंभ, 12 साल में आता है पूर्ण कुंभ या कुंभ।
कहते हैं 144 साल में एक बार होता है महाकुंभ, सिर्फ प्रयागराज में।
UNESCO ने इसे माना है भारत की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर।
इस बार ₹6000 Cr से ज्यादा का बजट बनाएगा और भी ऐतिहासिक।
अगली स्टोरी देखें-