सभी तस्वीरें: Shutterstock
UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में भारत की 43 जगहें शामिल हैं जिन्हें सांस्कृतिक, प्राकृतिक और मिक्स्ड का दर्जा मिला है।
यहां एक नजर डालते हैं पिछले 7 साल के दौरान इस लिस्ट में शामिल हुईं भारत की 7 जगहों पर…
यहां विक्टोरियन गॉथिक और आर्ट डेको स्टाइल में ढकी हैं फोर्ट से लेकर मरीन ड्राइव तक की इमारतें जो भारत की इतिहास की गवाही देती हैं।
मुगलों से लेकर राजपूत आर्किटेक्चर की मिसालों से भरा राजस्थान का ये ‘गुलाबी शहर’ अपनी सांस्कृतिक धरोहरों के लिए जाना जाता है।
गुजरात के इस शहर में सिंधु घाटी सभ्यता के वक्त के पानी को रोकने से लेकर किलेबंदी जैसे आर्किटेक्चर के निशान मिले हैं।
तेलंगाना ककातिया रूद्रेश्वर या रामप्पा मंदिर प्राचीन भारत की इंजीनियरिंग की मिसाल है। इसकी सैंडबॉक्स तकनीक ने इसे भूकंप से भी बचाया है।
पश्चिम बंगाल में देबेंद्रनाथ टैगोर के बनाए शांति निकेतन का गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर ने विस्तार किया और आज यहां विश्व-भारती यूनिवर्सिटी है।
कर्नाटक के बेल्लूर का चेन्नकेशव मंदिर, हलेबीडू का होयसलेश्वर मंदिर और सोमनाथपुर का केशव मंदिर 12वीं से 14वीं शताब्दी के बीच बने थे।
असम के अहोम शासन के चराईदेव मोइदाम शाही स्मारक हैं जो किसी के गुजरने के बाद बनाए जाते थे।
अगली स्टोरी देखें-