दुनिया की सबसे ज्यादा बिलियन डॉलर कंपनियां यहां, भारत टॉप 3 में?

मई 13, 2025

सभी तस्वीरें Shutterstock से ली गई हैं।

Visual Capitalist ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दुनिया की सबसे ज्यादा बिलियन डॉलर वाली कंपनियों वाले देशों की लिस्ट दी गई है। इस लिस्ट में भारत टॉप 3 में शामिल है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक 2000 के बाद से भारत में 1 बिलियन डॉलर या इससे ज्यादा वाली कंपनियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है।

भारत में 2000 तक 20 कंपनियां थीं, जो बिलियन डॉलर्स कंपनियों की लिस्ट में थीं, वहीं अब यह संख्या 348 तक पहुंच गई है।

चलिए एक नजर डालते हैं, दुनिया में टॉप 5 कौन-कौन से देश हैं, जहां सबसे ज्यादा बिलियन डॉलर कंपनियां हैं।

इस लिस्ट में टॉप पर अमेरिका है, जहां 1873 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनियां हैं।

दूसरे नंबर पर जापान है, जहां 404 ऐसी कंपनियां हैं, जिनका मार्केट कैप 1 बिलियन डॉलर या इससे ज्यादा है।

तीसरे नंबर पर भारत है, जहां 348 बिलियन डॉलर कंपनियां हैं।

इसके बाद नंबर आता है कनाडा का, जहां 228 कंपनियों का मार्केट कैप 1 बिलियन डॉलर या इससे ज्यादा है। 

युनाइटेड किंगडम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जहां 218 कंपनियां बिलियन डॉलर मार्केट कैप की कैटेगरी में आती हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि चीन इस लिस्ट में 216 बिलियन डॉलर वाली कंपनियों के साथ टॉप 5 से बाहर छठे नंबर पर है।

वहीं पाकिस्तान लिस्ट में 48वें नंबर पर है। पाकिस्तान की 1 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या महज 12 है।

क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड, आपके लिए है क्या बेस्ट?

अगली स्टोरी देखें

यहां क्लिक करें