तस्वीरें: Shutterstock
एक्सपैट सर्वे 2025 के मुताबिक कॉस्ट ऑफ लिविंग, फाइनेंशियल सैटिस्फैक्शन और पर्याप्त इनकम के आधार पर सबसे सस्ता रहने लायक देश वियतनाम है।
चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में टॉप-10 देश कौन-कौन से हैं और इनमें भारत किस नंबर पर आता है?
वियतनाम टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर कोलंबिया का नंबर आता है।
तीसरे और चौथे नंबर पर क्रम से इंडोनेशिया और पनामा का नंबर आता है।
भारत टॉप-5 में नहीं है, पांचवें नंबर पर जहां फिलीपीन्स है, वहीं भारत छठे नंबर पर है।
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मेक्सिको है, वहीं आठवें नंबर पर थाईलैंड का नाम है।
9वें और 10वें नंबर पर क्रम से ब्राजील और चीन हैं।
अगली स्टोरी देखें