top stock exchanges

फ्लाइट ही नहीं ट्रेन से सफर में भी होती है Luggage लिमिट

100x100-owjcrwykpb.png

अप्रैल 03, 2025

तस्वीरें: Shutterstock

Taylor Swift

फ्लाइट से ट्रैवल करने पर आप अपने सामान के भार को लेकर काफी जागरूक रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय रेल में भी सामान के भार की लिमिट तय है?

100x100-owjcrwykpb.png
Taylor Swift

भारतीय रेल ने अलग-अलग क्लास में ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग भार लिमिट रखी है।

100x100-owjcrwykpb.png
Taylor Swift

अगर आप एसी फर्स्ट क्लास से ट्रैवल कर रहे हैं, तो सामान के की भार लिमिट 70 किग्रा है, मार्जिनल अलाउंस 15 किग्रा है।

एसी फर्स्ट क्लास में आप ज्यादा से ज्यादा 150 किग्रा तक का सामान ले जा सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है।

किसी भी क्लास में अधिकतम सामान के भार की जो लिमिट है, उसे बुक कराकर ले जाया जा सकता है।

एसी-2 टीयर स्लीपर/फर्स्ट क्लास में फ्री अलाउंस 50 किग्रा, मार्जिनल अलाउंस 10 किग्रा और अधिकतम 100 किग्रा तक सामान ले जाया जा सकता है।

एसी-3 टीयर स्लीपर/एसी चेयरकार में फ्री अलाउंस 40 किग्रा, मार्जिनल अलाउंस 10 किग्रा और अधिकतम 40 किग्रा तक सामान ले जाया जा सकता है।

स्लीपर क्लास में फ्री अलाउंस 50 किग्रा, मार्जिनल अलाउंस 10 किग्रा और अधिकतम 80 किग्रा तक सामान ले जाया जा सकता है।

सेकेंड क्लास में फ्री अलाउंस 35 किग्रा, मार्जिनल अलाउंस 10 किग्रा और अधिकतम 70 किग्रा तक सामान ले जाया जा सकता है।

इन 10 देशों में रहना सबसे सस्ता, भारत किस नंबर पर?

अगली स्टोरी देखें

यहां क्लिक करें