top stock exchanges

कैसे बनता है सोना: आसमान से गिरा या जमीन से निकला?

100x100-owjcrwykpb.png

29 मार्च 2025

तस्वीर: Shutterstock

Taylor Swift

अमेरिका, जर्मनी, इटली जैसे देशों के पास दुनिया में सबसे ज्यादा सोने की खदानें हैं।

100x100-owjcrwykpb.png

तस्वीर: Shutterstock

Taylor Swift

किसी भी प्राकृतिक संसाधन की तरह सोना भी धरती पर कई जगहों पर फैला हुआ है।

100x100-owjcrwykpb.png

तस्वीर: Shutterstock

Taylor Swift

अलग-अलग थ्योरी बताती हैं कि सोना धरती की सतह के करीब जियोथर्मल वेंट, ज्वालामुखी के फटने, चट्टानों में केमिकल रिएक्शन जैसी प्रक्रियाओं से आया।

तस्वीर: https://earthobservatory.nasa.gov/

लेकिन ये धरती पर कैसे आया? ज्यादातर वैज्ञानिक स्टडीज मानती हैं कि सोना धरती पर खगोलीय घटनाओं के नतीजतन पहुंचा। 

तस्वीर: https://earthobservatory.nasa.gov/

gold

येल यूनिवर्सिटी और साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों के मुताबिक अरबों साल पहले चांद के आकार का एक खगोलीय ऑब्जेक्ट धरती से टकराया था।

तस्वीर: NASA/SOFIA/Lynette Cook

इस टक्कर से उस चट्टान के अंदर मौजूद एलिमेंट्स, जैसे गोल्ड और प्लैटिनम धरती में समा गए।

तस्वीर: Shutterstock

इसी तरह यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल में छपी रिसर्च के मुताबिक धरती के बनने के 20 करोड़ साल बाद कई मीटियरॉइट्स की टक्कर से ये खजाना हमें मिला।

तस्वीर: Shutterstock

सबसे दिलचस्प थ्योरी है सितारों में होने वाले विस्फोट- सुपरनोवा, या किलोनोवा के असर की।

विडियो: NASA and A. Hobart (CXO)

Taylor Swift

supernova

जब दो न्यूट्रॉन स्टार या एक न्यूट्रॉन स्टार-एक ब्लैक होल एक-दूसरे में मिलते हैं, तो किलोनोवा विस्फोट होता है।

तस्वीर: NASA’s Goddard Space Flight Center/CI Lab

वैज्ञानिकों का मानना है कि सुपरनोवा, किलोनोवा जैसे महाशक्तिशाल विस्फोट से सोने जैसे एलिमेंट्स अंतरिक्ष में फैल गए। 

विडियो: NASA/CIL/Goddard Space Flight Center

Taylor Swift

supernova

नासा के मुताबिक ब्रह्मांड के सबसे भारी ये एलिमेंट्स इतनी तेज रफ्तार में थे कि ये धरती में आ बसे। 

तस्वीर: NASA/CXC/M.Weiss

Gold Reserves: इन 9 राज्यों में हैं सोने के भंडार

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें