भारतीय मूल की NASA ऐस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स इन दिनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं।
उन्होंने अंतरिक्ष में अपनी टीम के साथ लोगों को थैंक्सगिविंग विश किया है।
(तस्वीर: Instagram NASA Johnson Space Center)
एक हार्वेस्ट फेस्टिवल के तौर पर शुरू हुआ ये दिन परिवार के साथ बिताया जाता है। सब साथ में बैठकर लजीज व्यंजन खाते हैं।
ऐस्ट्रोनॉट्स ने दिखाया कि वे परिवार से दूर जरूर हैं लेकिन साथ खाने की परंपरा को ब्रसल्स स्प्राउट, बटरनॉट स्क्वॉश, स्मोक्ड टर्की के साथ मनाएंगे।
(तस्वीर: Instagram NASA Johnson Space Center)
सुनीता 8 दिन के लिए स्पेस स्टेशन गई थीं लेकिन Boeing के स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के बाद अब वह फरवरी 2025 में धरती पर लौटेंगी।
उन्होंने एक चैट के दौरान बताया था कि उनकी सेहत स्पेस में एकदम ठीक है और वजन कम या ज्यादा नहीं हुआ है।
ISS पर सुनीता कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स में हिस्सा ले रही हैं जैसे माइक्रग्रैविटी के असर को देखना।
अगली स्टोरी पढ़ें-