Pink Moon: चांद होगा पृथ्वी से सबसे दूर, यूं होगा ‘पिंक मून’ का नजारा

10 अप्रैल 2025

तस्वीर: Shutterstock

13 अप्रैल 2025 की रात को आसमान में एक दुर्लभ नजारा दिखाई देने वाला है। इस दिन चांद धरती से अपनी सबसे ज्यादा दूरी पर पहुंच जाएगा जिसे एपोजी कहते हैं।

वीडियो: NASA/JPL-Caltech

पृथ्वी से इतनी दूरी के चलते एक दिन पहले शनिवार को नजर आएगा माइक्रोमून।

तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iss

यूं तो ये छोटा और कम चमक वाला होगा लेकिन धरती से देखने में बेहद विशाल लगेगा।

तस्वीर: NASA/ Goddard Space Flight Center

ये खास इसलिए है क्योंकि इसे नाम दिया गया है ‘पिंक मून’ जिसे देखने के लिए स्काईवॉचर्स उत्साहित हैं।

तस्वीर: Shutterstock

दिलचस्प बात ये है कि असल में चांद का रंग गुलाबी नहीं दिखाई देगा, यह सामान्य ही रहेगा।

तस्वीर: NASA Joel Kowsky

इसे पिंक मून नाम दिया गया है अमेरिका में स्प्रिंग के मौसम में सबसे पहले खिलने वाले गुलाबी फूलों पर।

तस्वीर: Shutterstock

अलग-अलग जगहों पर इसे ब्रेकिंग आइस मून, बडिंग मून, एग मून जैसे नामों से भी जाना जाता है।

तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iss

अगर आप भी इसका दीदार करना चाहते हैं तो सूरज ढलने के थोड़ी देर बाद ही होराइजन यानी क्षितिज की ओर देखें।

तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iss

शहर की रोशनी ना हो तो यह साफ आसमान में हल्की गुलाबी छटा के साथ साफ-साफ दिखाई दे सकता है।

तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iss

ब्लैक होल या सुपरनोवा… क्या होगा हमारे सूर्य का?

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें