'गोल्डन ऐस्टरॉइड': जिसकी वैल्यू इतनी कि 0 गिनते-गिनते थक जाएंगे

11 मार्च, 2025

तस्वीर: Shutterstock

साल था 1872 और मार्च की 17 तारीख जब इटली के ऐस्ट्रॉनमर ऐनिबाले डि गासपारिस ने खोज की एक नए ऐस्टरॉइड यानी उल्कापिंड की।

वीडियो: NASA

ऐनिबाले ने इसे ग्रीक गॉडेस साइकी का नाम दिया और क्योंकि यह खोजा जाने वाला 16वां ऐस्टरॉइड था, इसे कहा गया 16 साइकी।

तस्वीर: Shutterstock

ये ऐस्टरॉइड इसलिए खास है क्योंकि इसमें बड़ी मात्रा में मेटल यानी धातु हो सकता है।

तस्वीर: Shutterstock

वैज्ञानिकों का मानना है कि साइकी पर धातु, चट्टानों के साथ-साथ सिलिकेट भी हो सकता है, जो शीशे और रेत में मिलता है।

वीडियो: NASA

फोर्ब्स के मुताबिक 16 साइकी की कीमत $10,000 क्वॉड्रिलियन हो सकती है।

तस्वीर: NASA

इस वजह से 16 साइकी को ‘गोल्डन ऐस्टरॉइड’ भी कहते हैं क्योंकि अगर इसका खनन हुआ तो धरती मालामाल हो सकती है।

तस्वीर: Shutterstock

हालांकि, अभी तक इसे सीधे स्टडी नहीं किया गया है। इसलिए नासा का साइकी मिशन 2023 में इसे स्टडी करने निकल पड़ा है। 

तस्वीर: Shutterstock

इसकी बनावट के आधार पर पृथ्वी और सौर मंडल के दूसरे ग्रहों के बनने की कहानी को समझने की कोशिश की जाएगी।

वीडियो: NASA

जेम्स वेब टेलिस्कोप के डेटा के मुताबिक इसकी सतह पर हाइड्रॉक्सिल मॉलिक्यूल यानी पानी के सबूत भी मिले हैं।

तस्वीर: NASA

इससे इशारा मिलता है कि हो सकता है 16 साइकी असल में हमारे सौरमंडल के बाहर से आया हो। 

तस्वीर: NASA

चांद पर हो सकता है बर्फ का भंडार, पानी भी होगा?

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें