6 जनवरी, 2025

महाकुंभ 2025: सरकार, व्यापार और रोजगार पर होगा क्या असर?

प्रयागराज में अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा महाकुंभ जो 26 फरवरी तक चलेगा।
(तस्वीर: @uptourismgov)

45 दिन तक चलने वाले मेले में 40 Cr से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद।
(तस्वीर: @uptourismgov)

इस बार के महाकुंभ का बजट ₹6500 Cr से ज्यादा का है।

केंद्र सरकार की ओर से इसे ₹2100 Cr की स्पेशल ग्रांट भी मिली है।

AI, फेशियल रिक्गनिशन से लेकर अंडरवॉटर ड्रोन टेक्नॉलजी से होगा लैस। 

कुंभ की तैयारी में लग्जरी टेंट, 30 पुल, 3 अस्थायी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं। (तस्वीर: IRCTC, X)

महाकुंभ थीम वाले उत्पादों की ब्रांडिंग, स्थानीय इकॉनमी को बूस्ट, 25% तक बिक्री बढ़ी।(रिपोर्ट: PIB)

ट्रेन, फ्लाइट्स, होटेल और स्थानीय विज्ञापनदाताओं को भी मिलेगा खूब बिजनेस।

इस मेले में 2 से 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा व्यापार और ₹25,000 Cr से ज्यादा सरकारी कमाई की उम्मीद। (रिपोर्ट: मनीकंट्रोल)

यूपी सरकार के मुताबिक करीब 45 हजार परिवारों को मिलेगा रोजगार संबंधी फायदा।

कुंभ 2025 आसान बनाएंगी ये 5 टेक्नॉलजी

अगली स्टोरी पढ़ें-

क्लिक करें