सोना या प्लैटिनम नहीं, ये है दुनिया का सबसे बेशकीमती मेटल

20 मई 2025

तस्वीर: Shutterstock

बाजार में इन दिनों सोने की कीमतें देखकर अगर आप हैरत में हैं कि आखिर किसी चीज का भाव इतना ज्यादा कैसे हो सकता है, तो अभी आपको और हैरान होना है।

तस्वीर: Shutterstock

लखटकिया सोना हो या ‘सदा के लिए’ रहने वाला हीरा, शायद ही कोई ऐसी चीज होगी जो इस एक धातु के सामने कीमत में टिकती होगी।

तस्वीर: Shutterstock

दुनिया की सबसे महंगी और बेशकीमती धातु है- रोडियम जिसकी कीमत $5000 USD/t oz. से भी ज्यादा है।

तस्वीर: Alchemist/commons.wikimedia.org

इसे 1803 में खोजा था अंग्रेजी केमिस्ट और फिजिसिस्ट विलियम हाइड वॉलैस्टन ने।

तस्वीर: John Jackson/ Platinum Metals Review, 2003

प्लैटिनम फैमिली से आने वाला रोडियम एक नोबल मेटल है यानी ऐसी शुद्ध धातु जो आसानी से खराब नहीं होती।

तस्वीर: Alchemist/commons.wikimedia.org

चमकीले सफेद रंग का रिफ्लेक्टिव मेटल रोडियम बेहद दुर्लभ है और इसलिए ये बेहद बहुमूल्य है।

तस्वीर: CEGP, Columbia University

दक्षिण अफ्रीका और रूस में रोडियम का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। भारत में ये मामूली मात्रा में लदाख और ओडिशा के कुछ इलाकों में डिटेक्ट किया गया है।

तस्वीर: Shutterstock

रोडियम प्लैटिनम या निकेल की खदानों में प्लैटिनम फैमिली के दूसरे एलिमेंट्स के साथ पाया जाता है और इसका खनन आसान नहीं होता।

तस्वीर: earthobservatory.nasa.gov

इसकी फिजिकल और केमिकल प्रॉपर्टीज इसे इतना खास बनाती हैं कि माइक्रोग्रैविटी में पौधों से लेकर जनवरों तक की ग्रोथ से जुड़े एक्सपेरिमेंट्स में इस इस्तेमाल किया गया है।

तस्वीर: NASA

वहीं, धरती पर इसका इस्तेमाल आमतौर पर गाड़ियों से उत्सर्जन कम करने के लिए कैटेलिटिक कन्वर्टर के तौर पर किया जाता है।

तस्वीर: Stahlkocher/commons.wikimedia.org

न्यूक्लियर रिऐक्टर्स में न्यूट्रॉन फ्लक्स स्तर को नापने से लेकर जेवर बनाने के लिए कोटिंग में भी रोडियम काम आता है।

तस्वीर: Shutterstock

दूसरी धातुओं के साथ अलॉय बनाने पर इसे ग्लास फाइबर, एयरक्राफ्ट स्पार्क प्लग और लैब इक्विपमेंट्स में लगाया जाता है।

तस्वीर: Shutterstock

इसकी मदद से ऑटोमोबाइल उत्सर्जन को कम किया जा सकता है, इसलिए भविष्य में इसकी अहमियत और ज्यादा बढ़ सकती है।

तस्वीर: Shutterstock

सोने की जगह लेगा 'सुपरमेटल तांबा'? समझें, क्यों है इतना खास

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें