18 साल के गुकेश डोम्माराजू बन गए हैं सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन।
ऐतिहासिक जीत के बाद पिता ने लगाया गले तो नम हो गईं देखने वालों की आंखें।
(फोटो: ट्विटर वीडियो स्क्रीनग्रैब)
आंध्र प्रदेश में जन्मे गुकेश के सर्जन पिता, माइक्रोबायॉलजिस्ट मां ने हमेशा बढ़ाया हौसला।
7 साल की उम्र से खेल रहे चेस, पेरिस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी सबसे उम्र के विजेता।
कम उम्र में पाई महानता, विश्व चैंपियन बनने के बाद मैग्नस कार्लसन को बताया 'बेस्ट प्लेयर'।
PM नरेंद्र मोदी ने दी 'ऐतिहासिक' जीत की बधाई, बताया लाखों युवाओं के लिए आदर्श।
(फोटो: गुकेश डी, ट्विटर)
अगली स्टोरी देखें-