नैनोपार्टिकल्स से कैंसर ट्रीटमेंट, भारतीय वैज्ञानिकों ने जगाई उम्मीद

8 अप्रैल 2025

तस्वीरें: Shutterstock

कीमोथेरेपी, रेडिएशन से कैंसर के इलाज में होने वाले साइड इफेक्ट्स से जल्द ही निजात मिल सकती है।

भारतीय वैज्ञानिकों ने मैग्नेटिक नैनोपार्टिकल्स के जरिए कैंसर के इलाज के लिए एक असरदार तरीका खोजा है।

इसके तहत मैग्नेटिक हाइपरथर्मिया यानी ट्यूमर सेल्स का तापमान बढ़ाने के तरीके को इस्तेमाल किया जाता है। 

डिपार्टमेंट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी के IASST और NIT नागालैंड के वैज्ञानिकों ने मिलकर यह तरीका खोजा है।

कैंसर ट्रीटमेंट के मौजूदा तरीकों से या तो साइड इफेक्ट्स होते हैं या ये सिर्फ कुछ तरीके के कैंसर पर ही असरदार होते हैं।

यूके की रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री की नैनोस्केल अडवांसेज जर्नल में छपी स्टडी में इस कमी को पूरा करने का दावा किया गया है।

इस रिसर्च में नैनोक्रिस्टलाइन कोबाल्ट क्रोमाइट मैग्नेटिक नैनोपार्टिकल्स का इस्तेमाल किया गया है।

ऑल्टरनेटिंग मैग्नेटिक फील्ड के अंदर इन नैनोपार्टिकल्स की मदद से तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ाया गया।

इससे शरीर में कैंसर सेल्स को टार्गेट किया गया और खास लोकेशन्स पर हीट के जरिए इन्हें खत्म किया गया।

उम्मीद की जा रही है कि इस तरीके की मदद से कैंसर के इलाज को सस्ता और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

ब्लैक होल या सुपरनोवा... क्या होगा हमारे सूर्य का?

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें