₹10 से लेकर ₹500 के नोट पर भारतीय विरासत की छाप

सितंबर 16, 2025

सभी तस्वीरें Shutterstock से ली गई हैं।

भारत में इस समय 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट प्रचलन में हैं। नोटबंदी के बाद आए जब 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नए नोट आए, तो उनमें कुछ बदलाव दिखे।

इन नोटों पर भारतीय विरासत की छाप नजर आती है, लेकिन क्या आपने कभी इन पर ध्यान दिया है। 10 से लेकर 500 के नोट पर अलग-अलग स्मारक बनी हैं।

चलिए एक नजर डालते हैं कि किस नोट पर कौन सी स्मारक बनी है और इसके मायने क्या हैं।

10 रुपये के नोट पर ओडिशा के कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर का पहिया अंकित है। कोणार्क सूर्य मंदिर, ओडिशा के कोणार्क में स्थित 13वीं शताब्दी का एक मंदिर है। 

20 रुपये के इस नोट पर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित एलोरा गुफाओं के कैलाश मंदिर के प्रांगण का चित्र है। 

50 रुपये के नोट पर हम्पी स्थित विजय विट्ठल मंदिर या विट्ठल मंदिर के प्रसिद्ध पत्थर के रथ की तस्वीर अंकित है।

100 रुपये के नोट पर देश की सबसे प्रसिद्ध बावड़ियों में से एक रानी की वाव का चित्र छपा है।

200 रुपये के इस नोट पर सांची के प्रसिद्ध स्तूप का चित्र अंकित है। स्तूप के प्रवेश द्वार पर तोरण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

500 रुपये के नोट पर दिल्ली स्थित लाल किले की तस्वीर है। लाल किला ऐतिहासिक रूप से मुगल सम्राटों का मुख्य निवास स्थान रहा है।

होम लोन के लिए फिक्स्ड, फ्लोटिंग या हाइब्रिड ब्याज दर?

अगली स्टोरी देखें

Read Now