53 साल बाद चांद के चारों ओर चक्कर काटेंगे इंसान!

अगस्त 12, 2025

सभी तस्वीरें Shutterstock से ली गई हैं।

साल 2026 की शुरुआत में करीब 50 से ज्यादा सालों बाद पहली बार इंसान चांद के चारों ओर उड़ान भरेंगे।

आर्टेमिस II क्रू ऐतिहासिक मिशन के लिए कर रहा है कड़ी मेहनत। जुलाई के अंत में उन्होंने ओरियन स्पेसक्राफ्ट के अंदर परीक्षण करने के लिए किया खुद को तैयार, जिस पर वे भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान।

आर्टेमिस II मिशन के दौरान नासा के ओरियन स्पेसक्राफ्ट में उड़ान भरने वाले पहले क्रू ने कैनेडी स्पेस सेंटर में मल्टी-डे ट्रेनिंग के लिए अपने स्पेसक्राफ्ट में प्रवेश किया।

क्रू ने 31 जुलाई को अपने स्पेससूट पहने और अपने मिशन के दौरान अपेक्षित परिस्थितियों की ट्रेनिंग और एक्सपीरियंस हासिल करने के लिए ओरियन में सवार हुए।

क्रू में नासा के एस्ट्रोनॉट रीड वाइसमैन, विक्टर ग्लोवर और क्रिस्टीना कोच, और सीएसए (कनाडाई स्पेस एजेंसी) के एस्ट्रोनॉट जेरेमी हैनसेन शामिल हैं।

एक्टिंग नासा एडमिनिस्ट्रेटर सीन डफी ने कहा, ‘लगभग छह महीनों में, आर्टेमिस II के एस्ट्रोनॉट्स 53 सालों में पहली बार चांद की परिक्रमा करेंगे।’

आर्टेमिस मिशन के जरिए नासा वैज्ञानिक खोज, आर्थिक लाभ और मंगल ग्रह पर पहले मानवयुक्त मिशन की नींव रखने के लिए चंद्रमा को एक्सप्लोर करने के लिए एस्ट्रोनॉट्स को भेजेगा।

तिरंगा फहराने से पहले जान लें ये 10 जरूरी नियम

अगली स्टोरी

यहां क्लिक करें