सभी तस्वीरें: Shutterstock
न्यू शेपर्ड रॉकेट से लॉन्च हुआ ब्लू ओरिजिन का ऑल-फीमेल क्रू अंतरिक्ष की सैर करके लौट आया है।
वीडियो: @blueorigin
इसके पहले भी ब्लू ओरिजिन, वर्जिन गैलेक्टिका और स्पेसएक्स जैसी कंपनियां स्पेस ट्रिप्स लॉन्च कर चुकी हैं।
वीडियो: @richardbranson
यहां हम आपको बताते हैं कि डेढ़ घंटे से लेकर 6 घंटे तक के सफर वाली इन स्पेस ट्रिप्स पर खर्चा कितना होता है।
ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन साल 2021 से चुनिंदा लोगों को स्पेस की सैर करा रही है।
इसकी लेटेस्ट ट्रिप के लिए इसमें जाने वाली यात्रियों को ₹1.3 करोड़ का रीफंडेबल डिपॉजिट भरना था।
वीडियो: @blueorigin
इससे अलग 2021 में इसकी फ्लाइट पर सीट के लिए नीलामी हुई थी और अलग-अलग रेट पर टिकट बिकी थीं।
ब्लू ओरिजन कुछ सिलेब्स जैसे स्टार ट्रेक ऐक्टर विलियम शैटनर को फ्री में भी अंतरिक्ष की यात्रा पर लेकर गया है।
वहीं, रिचर्ड ब्रैंसन की वर्जिन गैलेक्टिक की स्पेस फ्लाइट पर टिकट हासिल करने के लिए ₹3 करोड़ से ज्यादा लगते हैं।
वीडियो: @richardbranson
इन प्राइवेट कंपनियों की वेबसाइट पर स्पेस ट्रिप्स के शेड्यूल, कीमत और स्टैंडर्ड्स की इन्फर्मेशन मिल सकती है।
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2034 तक स्पेस टूरिज्म का मार्केट $5 अरब को पार कर जाएगा।
लोगों की खर्च करने की ताकत बढ़ने के साथ ही स्पेस ट्रिप्स मेनस्ट्रीम ट्रैवल का हिस्सा बन सकती हैं।
अगली स्टोरी देखें-