Earth Day: 7 स्टेप्स जो आसानी से घटाएंगे आपका कार्बन फुटप्रिंट

22 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

दुबई में साल 2023 में मिले देशों ने लक्ष्य तय किया था कि साल 2030 तक अक्षय ऊर्जा को तीन गुना तक पहुंचाया जाएगा।

इसी लक्ष्य पर केंद्रित है इस साल का पृथ्वी दिवस यानी Earth Day जो हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है।

इस मौके पर समझते हैं कि ऊर्जा की खपत में हम क्या ऐसे बदलाव आसानी से कर सकते हैं जिनसे पृथ्वी को होने वाले नुकसान को कम कर सकें।

किसी भी ऐक्टिविटी के दौरान कार्बन डायऑक्साइड का कितना उत्सर्जन हो रहा है, ये बताता है कार्बन फुटप्रिंट। यहां देखते हैं कैसे इसे कम किया जा सकता है।

क्या है कार्बन फुटप्रिंट?

अकसर हमें यही नहीं पता होता कि हम कितनी ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए बिजली का बिल काम आता है।

स्टेप 1

बिल पर सिर्फ कीमत नहीं, इस्तेमाल की गई यूनिट्स भी पढ़ें। इन्हें ध्यान में रखते हुए हर महीने कम खर्च की कोशिश करें।

एसी, हीटर का इस्तेमाल उतना ही करें जितना जरूरी हो। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशेंसी के मुताबिक एसी 24 डिग्री पर रखना सबसे सही होता है।

स्टेप 2

LED बल्ब और कम ऊर्जा पर ज्यादा चलने वाले उपकरणों के इस्तेमाल से ना सिर्फ पर्यावरण को फायदा होता है बल्कि पैसों की भी बचत होती है।

मेट्रो, इलेक्ट्रिक बस या दूसरी बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। कारपूलिंग कंफर्ट और कम कार्बन फुटप्रिंट दोनों का अच्छा साधन है।

स्टेप 3

बड़े कार्बन खर्चों को समझने से इन्हें कम करना आसान हो जाता है। भारी जीवाश्म ईंधन की खपत के साथ ट्रांसपोर्ट सेक्टर का 10% उत्सर्जन एविएशन से होता है। 

स्टेप 4

एक रिटर्न फ्लाइट ट्रिप को कम करने से 2 टन CO2e कार्बन फुटप्रिंट घटाया जा सकता है। (un.org) ऑनलाइन सर्विसेज इसमें काम आ सकती हैं।

जितने कम उत्पादों को बाजार से खरीदा जाएगा, उन्हें बनाने में खर्च होने वाली कार्बन को उतना कम किया जा सकेगा। रीयूज, रिड्यूस, रीसाइकल का मंत्र अपनाएं।

स्टेप 5

सब्जियां, अनाज पैदा करने में पर्यावरण पर कम नकारात्मक असर होता है। इसलिए मीट और डेयरी की जगह इन्हें तरजीह देने से 500 किलो CO2e सालाना कम हो सकता है।

स्टेप 6

जितना पहुंच में हो सके अक्षय ऊर्जा के साधनों को अपनाने की कोशिश करें। जैसे घर की छत पर सोलर पैनल लगाने से लाइट, पंखे आराम से चल सकते हैं।

स्टेप 7

भारत में सरकार इसके लिए सब्सिडी भी देती है। PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल की 40% कीमत सरकार उठाती है।

बहुमूल्य पत्थर, विशाल द्वार... इमारतों पर लिखी इकॉनमी की कहानी

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें