Aero India: एशिया के सबसे बड़े डिफेंस शो में तेजस, सुखोई का जलवा

11 फरवरी, 2025

सभी तस्वीरें: शैलेंद्र भोजक, PTI

10 फरवरी को बेंगलुरु में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस और डिफेंस शो। 5 दिन तक चलने वाले शो में भारत की डिफेंस क्षमता और टेक्नॉलजी का प्रदर्शन।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन, कहा- भारत की सुरक्षा और शांति अकेले में नहीं हो सकती है। सुरक्षा, स्थिरता और शांति देश की सीमाओं से आगे भी।

यहां देखते हैं एयरो इंडिया के 15वें संस्करण में नजर आया डिफेंस टेक्नॉलजी का दमखम...

HAL का लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, देश में ही तैयार, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भरता की मिसाल।

रूस का मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट SU-57 सॉर्टी के बाद लैंड होता हुआ। अचूक निशाना और तेज उड़ान की ताकत।

रूस का मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट SU-57 आसमान में अपनी अद्भुत क्षमता और रफ्तार दिखाता हुआ।


रूस का Su-57 बेमिसाल मनूवर का प्रदर्शन करता हुआ। (वीडियो: ANI)


भारतीय वायुसेना का तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, भारत में ही डिवेलप हुआ है यह सुपरसॉनिक क्राफ्ट।

भारतीय वायुसेना की बड़ी ताकत, रूसी सुखोई पर आधारित SU-30, मल्टी-रोल, ट्विनजेट, फाइटर जेट।

भारतीय वायुसेना की एयरोबैटिक टीम 'सूर्य किरण' हवा में कलाबाजियां दिखाते हुए।

भारतीय वायुसेना की स्काई-डाइविंग टीम 'आकाशगंगा' ने भी एयरोइंडिया, 2025 में दिखाई काबिलियत।

भारतीय कोस्ट गार्ड DO-228 के प्लेन 'रक्षक' फॉर्मेशन बनाकर दिखाते हुए।

अमेरिकी फाइटर एयरक्राफ्ट US-35 मनूवर करते हुए। पहली बार एक साथ दिखे थे अमेरिकी, रूसी फाइटर जेट।

भारतीय वायुसेना का Embarer-145 SU-30 के साथ 'नेत्र' फॉर्मेशन में।

भारतीय वायुसेना का P-8i MIG-29 और Hawk MK-132 के साथ 'वरुण' फॉर्मेशन में। 

The Psychology of Money: पैसे को सोच से जोड़ती हैं ये 8 बातें

अगली स्टोरीदेखें

क्लिक करें