8 स्पेस मिशन सूरज पर रखे हैं नजर, भारत से है ये

17 मार्च 2025

तस्वीर: Shutterstock

सौर मंडल के केंद्र और पृथ्वी के सबसे नजदीकी सितारे सूर्य को स्टडी करने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे रहते हैं।

तस्वीर: Shutterstock

सूरज से निकलने वाली एनर्जी और मैटर का धरती पर गहरा असर होता है। इसलिए इसकी स्टडी बेहद जरूरी और रोमांचक होती है।

तस्वीर: Shutterstock

यहां नजर डालते हैं अलग-अलग स्पेस एजेंसीज के सोलर स्पेस मिशन्स पर-

वीडियो: NASA

NASA ने 4 छोटी सैटलाइट के एक ग्रुप को सूरज के बाहरी वायुमंडल, कोरोना को स्टडी करने के लिए भेजा है।

तस्वीर: NASA

PUNCH

PUNCH यानी पोलरीमीटर टू यूनिफाई कोरोना ऐंड हीलियोस्फीयर यह स्टडी करेगा कि कैसे कोरोना सौर तूफान में तब्दील हो जाता है।


तस्वीर: Shutterstock

PUNCH के पहले NASA का Parker Solar Probe सूरज के कोरोना और सौर तूफान को स्टडी कर रहा है।

पार्कर प्रोब

तस्वीर: Shutterstock

यह 2024 में सूरज की सतह के 6.1 किमी पास तक पहुंच गया था और ऐसा करने वाला पहला आर्टिफिशल ऑब्जेक्ट बना था।

तस्वीर: Shutterstock

NASA की ही सोलर डायनैमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) सूरज की ऐक्टिविटी के स्पेस के मौसम पर असर को स्टडी कर रही है।

वीडियो: NASA

SDO

NASA की ही सोलर टेरेस्ट्रियल रिलेशन्स ऑब्जर्वेटरी (STEREO) सूरज से पृथ्वी तक एनर्जी और मैटर के फ्लो को स्टडी करती है।

तस्वीर: NASA

STEREO

यूरोपियन स्पेस एजेंसी, ESA का सोलर ऑर्बिटर सूरज की 11 साल की मैग्नेटिक ऐक्टिविटी साइकल को स्टडी कर रहा है।

तस्वीर: ESA

सोलर ऑर्बिटर

सोलर ऑर्बिटर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर कोरोना का तापमान इतने लाख डिग्री सेल्सियस कैसे है?


तस्वीर: Shutterstock

ESA का ही Proba 3 मिशन अपने दो स्पेसक्राफ्ट्स के जरिए एक कोरोनाग्राफ बनाएगा जिससे सूरज के वायुमंडल की अंदरूनी सतह को स्टडी किया जाएगा।

तस्वीर: ESA

प्रोबा 3

NASA-ESA ने मिलकर SOHO लॉन्च किया था जो L1 पॉइंट से स्पेस वेदर पर रियल टाइम सोलर डेटा पहुंचा रहा है।

वीडियो: ESA

SOHO

इसी L1 पॉइंट यानी Lagrange Point पर ही हेलो ऑर्बिट में स्थित है भारत का पहला सोलर स्पेस मिशन Aditya L1 जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था।

तस्वीर: ISRO

आदित्य L1

Aditya L1 मिशन सूर्य के वायुमंडल को स्टडी करेगा और सोलर मैग्नेटिक तूफानों के धरती पर असर को समझने की कोशिश करेगा।

तस्वीर: Shutterstock

'गोल्डन ऐस्टरॉइड: जिसकी वैल्यू इतनी कि 0 गिनते-गिनते थक जाएंगे'

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें